हैदराबाद-चेन्नई उड़ान में बम की झूठी सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1549363

हैदराबाद-चेन्नई उड़ान में बम की झूठी सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार

एक ठुकराया हुआ प्रेमी बताए जा रहे आरोपी ने फोन पर हवाई अड्डे के अधिकारियों को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो और ट्रूजेट की उड़ानों में बम होने की झूठी सूचना दी.

(प्रतीकात्मक फोटो)

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को हैदराबाद-चेन्नइ के दो विमानों में बम होने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक ठुकराया हुआ प्रेमी बताए जा रहे आरोपी ने फोन पर हवाई अड्डे के अधिकारियों को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो और ट्रूजेट की उड़ानों में बम होने की झूठी सूचना दी.

शमशाबाद के पुलिस उपायुक्त प्रकाश रेड्डी ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों और बम निरोधक टीमों द्वारा विमानों की तलाशी लेने के बाद पता चला कि कॉल झूठी थी.

पुलिस के अनुसार, के. वी विश्वनाथन शराब के नशे में था और प्रेम के मामले को लेकर अवसाद में था. वह ट्रजेट विमान 2टी201 में सवार होने के लिए एयरपोर्ट आया था. उसने ट्रजेट विमान और इंडिगो विमान 6ई-188 दोनों में बम होने की झूठी खबर दी थी.

24 वर्षीय व्यक्ति चेन्नई का रहने वाला है और हैदराबाद में ग्लोबलिंक डब्ल्यू डब्ल्यू इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में सेल्स एक्जिक्यूटिव है. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Trending news