गुजरात रथयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार जवान व ड्रोन तैनात
Advertisement
trendingNow1546780

गुजरात रथयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार जवान व ड्रोन तैनात

गुजरात में यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं. 

राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की और रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में 142वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए है. चार जुलाई को आयोजित होने वाली रथयात्रा की बहुस्तरीय सुरक्षा के तहत करीब 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं. राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की और रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रथयात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 

Trending news