देश के आम आदमी को नहीं मिल रहा है आर्थिक उन्नति का फलः शिवसेना
topStories1hindi491361

देश के आम आदमी को नहीं मिल रहा है आर्थिक उन्नति का फलः शिवसेना

शिवसेना ने लिखा है कि देश की जनता झूठी पटाखाबाजी करनेवालों पर तिल मात्र भी विश्वास नहीं करती.

देश के आम आदमी को नहीं मिल रहा है आर्थिक उन्नति का फलः शिवसेना

मुंबईः शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना संपादकीय के जरिए एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अपने ताजा संपादकीय में पार्टी ने कहा है 'हिंदुस्तान जल्द ही आर्थिक महासत्ता बननेवाला है. इस तरह की अफवाहें बीच-बीच में उड़ाई जाती रही हैं. केंद्र की सरकार किसी भी दल की हो, फिर भी आर्थिक क्षेत्र में देश का ग्राफ किस तरह तेजी से बढ़ रहा है, यह बात भुजाएं फड़काकर कहने की परंपरा ही हो गई है.' पार्टी ने दावा किया है कि इस तथाकथित आर्थिक उन्नति का कोई भी फल आम आदमी की झोली में नहीं गिरने के कारण देश की जनता इस तरह की पटाखाबाजी करनेवालों पर तिल मात्र भी विश्वास नहीं करती, यह भी उतना ही सच है!


लाइव टीवी

Trending news