केस में उठ रहे सवालों और बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत के पिता करोड़ो रुपये बैंक से ट्रांसफर की बात कर रहे हैं. वहीं गर्लफ्रेंड इस मामले में CBI जांच की मांग कर रही है, लेकिन फिर भी मिनिस्टर जांच के आदेश देने से इनकार कर रहे हैं.
Trending Photos
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने प्रदेश सरकार पर शक जाहिर करते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि सुशांत मामले में कई बड़े नेताओं की भूमिका संदेह के घेरे में है जिसके चलते तथ्यों में गड़बड़ी की आशंका है.
Disturbing facts, unanswered Qs & twists in #SushantSinghRajput case!
Dabbang dir alleges money laundering in Bandra Bhai's NGO, but police silent !
Director spared, clueless CEO/manager grilled !
Social media chatter says Yuva leader pullin strings?? (1/2)— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) July 30, 2020
शेलार ने अपने ट्वीट में कहा, 'दबंग दिर ने बांद्रा भाई के NGO में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस चुप रही! लेकिन सोशल मीडिया पर चटखारे लेते हुए लोग कहते हैं कि युवा नेता इसके तार खींच रहे हैं ?? उन्होंने कहा कि किसी भी केस में पुलिस पीआरओ दैनिक ब्रीफिंग करता है, लेकिन इस केस में पुलिस के होम मिनिस्टर दैनिक ब्रीफिंग दे रहे हैं.
Home Min gives daily briefing, instead of Police PRO !
Sister says she took girlfriend name, Mum Pol says NO !
Father says crores missing frm bank a/c
Girlfriend wants CBI probe, but Min says NO !
Innocent questioned, suspects ignored ?
CBI probe is MUST ! (2/2)— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) July 30, 2020
ये भी पढ़ें:- जदयू नेता का बड़ा बयान, Rhea Chakraborty को बताया सुपारी किलर, कही ये बात
केस में उठ रहे सवालों और बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत के पिता करोड़ो रुपये बैंक से ट्रांसफर की बात कर रहे हैं. वहीं गर्लफ्रेंड इस मामले में CBI जांच की मांग कर रही है, लेकिन फिर भी मिनिस्टर जांच के आदेश देने से इनकार कर रहे हैं. शेलार ने आगे कहा कि पुलिस मासूमों से पूछताछ करके अपना समय बर्बाद कर रही है और संदिग्ध लोगों को अनदेखा कर रही है. इस मामले में सीबीआई जांच जरूरी है ताकि सच सबके सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके.
LIVE TV