तेलंगाना कांग्रेस ने कहा, 'हमें राहुल गांधी के नेतृत्व में है पूर्ण विश्चास'
Advertisement

तेलंगाना कांग्रेस ने कहा, 'हमें राहुल गांधी के नेतृत्व में है पूर्ण विश्चास'

तेलंगाना कांग्रेस ने राहुल से अपना त्यागपत्र वापस लेने की गुजारिश की. 

(फाइल फोटो)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पद से इस्तीफा देने पर अड़े रहने की खबरों की बीच कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने मंगलवार को उनके नेतृत्व में भरोसा व्यक्त किया.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष और नव निर्वाचित सांसद ए उत्तम कुमार रेड्डी ने  कहा,‘तेलंगाना पीसीसी की ओर से हम अनुरोध करते हैं. हमें राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूर्ण विश्चास है.’

टीपीसीसी ने त्यागपत्र वापस लेने की गुजारिश की
रेड्डी ने बताया कि टीपीसीसी ने उनसे अपना त्यागपत्र वापस लेने की गुजारिश की और कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूयसी) के उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें उनसे पार्टी के पुनर्गठन को कहा गया था.

पीसीसी अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अन्य विजयी रहे लोगों ए रेवंत रेड्डी और केवी रेड्डी के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि गांधी ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी.

खुद गांधी, कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव हार गए पर केरल की वायनाड सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की है.

Trending news