'वर्जिन गर्ल्‍स सीलबंद बोतल की तरह होती हैं': प्रोफेसर की विवादित पोस्‍ट पर मचा बवाल
topStories1hindi489029

'वर्जिन गर्ल्‍स सीलबंद बोतल की तरह होती हैं': प्रोफेसर की विवादित पोस्‍ट पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर इस पोस्‍ट पर बवाल मचने के बाद उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट को तो डिलीट कर दिया लेकिन बचाव के लहजे में सुप्रीम कोर्ट की व्‍यवस्‍था का हवाला दिया. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता दी है.

'वर्जिन गर्ल्‍स सीलबंद बोतल की तरह होती हैं': प्रोफेसर की विवादित पोस्‍ट पर मचा बवाल

कोलकाता: जाधवपुर विश्‍वविद्यालय के एक प्रोफेसर की फेसबुक पोस्‍ट पर विवाद उत्‍पन्‍न हो गया है. इस पोस्‍ट में प्रोफेसर कनक सरकार ने महिलाओं के कौमार्य की तुलना 'सीलबंद बोतल' या 'पैकेट' से की. उनकी फेसबुक पोस्‍ट का शीर्षक था-'वर्जिन ब्राइड- वाई नॉट?' सोशल मीडिया पर इस पोस्‍ट पर बवाल मचने के बाद उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट को तो डिलीट कर दिया लेकिन बचाव के लहजे में सुप्रीम कोर्ट की व्‍यवस्‍था का हवाला दिया. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता दी है.


लाइव टीवी

Trending news