Helina Missile: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण, लद्दाख में लॉन्च
Advertisement
trendingNow11150372

Helina Missile: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण, लद्दाख में लॉन्च

भारत (India) ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' (Helina) का सफल परीक्षण किया. लद्दाख में किए गए इस परीक्षण में मिसाइल को स्वदेशी रूप से विकसित हल्के हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया.

 

फाइल फोटो

लद्दाखः भारत (India) ने लद्दाख (Ladakh) में ऊंचाई वाली दुर्गम कंडीशन में स्वदेशी रूप से विकसित हल्के हेलीकॉप्टर से टैंक रोधी मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया. ​​डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

  1. हेलिना मिसाइल का सफल परीक्षण
  2. लद्दाख में किया गया टेस्ट
  3. हेलीकॉप्टर से किया गया लांच

सफल परीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर से हेलिना (Helina) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti Tank Guided Missile) का सफल परीक्षण किया. यहां उसने सफलतापूर्वक नकली टैंक पर सटीक निशाना साधा.

स्वदेशी निर्मित हेलीकॉप्टर से लॉन्च

स्वदेशी ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter) के वेरिएंट से लैस मिसाइल का इस्तेमाल परीक्षणों के हिस्से के रूप में ऊंचाई वाली सीमाओं पर किया गया. यह परीक्षण DRDO, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (IAF) के वैज्ञानिकों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

ये भी पढ़ेंः Hindu Vahini: हिंदू वाहिनी के नेता की होटल में मौत, कांग्रेस ने मंत्री पर लगाया आरोप

उन्नत तकनीक पर आधारित मिसाइल

जानकारी के अनुसार, मिसाइल को एक इमेजिंग इंफ्रा-रेड (IIR) सीकर द्वारा निर्देशित किया जाता है, जो लॉन्च से पहले लॉक ऑन मोड में काम करता है. DRDO के अधिकारियों का कहना है कि ये मिसाइल दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news