SC ने पति को दिए पत्‍नी को 4 करोड़ रुपये देने के निर्देश, कहा-पत्नी को Divorce दे सकते हो, लेकिन बच्चों को नहीं
Advertisement
trendingNow1967693

SC ने पति को दिए पत्‍नी को 4 करोड़ रुपये देने के निर्देश, कहा-पत्नी को Divorce दे सकते हो, लेकिन बच्चों को नहीं

तलाक (Divorce) को लेकर समझौता होने के बाद कोरोना महामारी के कारण बिजनेस में हुए नुकसान का बहाना बनाकर पत्‍नी को पैसा देने में देरी कर रहे पति को सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते में 4 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को एक तलाक के मामले (Divorce Case) में अहम निर्णय लिया. कोर्ट ने इसमें पति (Husband) को पत्‍नी (Wife) से तलाक (Divorce) लेने की तो मंजूरी दे दी लेकिन कहा कि वह अपने बच्‍चों (Kids) से तलाक नहीं ले सकता है. उसे अपने बच्‍चों का ख्‍याल रखना ही होगा. एक व्यक्ति से मंगलवार को कहा कि वह अपनी पत्‍नी को तलाक दे सकता है, लेकिन अपने बच्चों को नहीं. इसके साथ ही अदालत ने पति को पत्‍नी को 4 करोड़ रुपये देने के निर्देश दिए. 

  1. सुप्रीम कोर्ट ने पति से कहा- पत्‍नी से तलाक हुआ, बच्‍चों से नहीं  
  2. बच्‍चों का ख्‍याल रखना ही होगा 
  3. 6 हफ्ते में पत्‍नी को दें समझौते के 4 करोड़ रुपये 

6 हफ्ते में देने होंगे 4 करोड़ रुपये 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुंबई का रहने वाले एक कारोबारी अपनी पत्‍नी से तलाक लेना चाहता था. पति-पत्‍नी 2019 से अलग रह रहे थे और तलाक के लिए पति ने 4 करोड़ रुपये देने की सहमति भी दे दी थी लेकिन बाद में कोरोना महामारी के कारण व्‍यापार में नुकसान की बात कहकर पैसे देने के समय मांगा था. 

इस पर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा कि दोनों पक्षों को मामले के समाधान के लिए किए गए समझौतें (Settlement) की शर्तों का पालन करना होगा. इसके लिए पति को पत्‍नी को बच्‍चों पालने के लिए 4 करोड़ रुपये देने होंगे. 

यह भी पढ़ें: India की पहली महिला CJI बन सकती हैं जस्टिस बीवी नागरत्ना, नियुक्ति में इतना समय है बाकी

महामारी से पहले हुआ था समझौता 

कोर्ट ने कहा कि समझौता कोरोना (Corona) महामारी शुरू होने से पहले किया गया था, जिसमें कहा गया था कि तलाक की मुहर लगते ही पति, पत्‍नी को 4 करोड़ रुपये दे देगा. ऐसे में पैसे देने में देरी करने का तर्क देना सही नहीं है. कोर्ट ने संविधान के अनुच्‍छेद 142 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए दंपत्ति को उनकी आपसी सहमति से तलाक दिया. साथ ही पति को 1 सितंबर तक 1 करोड़ रुपये और 30 सितंबर के पहले बाकी 3 करोड़ रुपये पत्‍नी को देने का आदेश दिया. दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news