साल 2009 में दिए गए एक इंटरव्यू में वकील प्रशांत भूषण ने पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को भ्रष्ट कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना के मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को मशहूर वकील प्रशांत भूषण (Prashant Bhusan) के खिलाफ अवमानना के मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया. प्रशांत भूषण के खिलाफ चल रहे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के 11 साल पुराने केस की सुनवाई कोर्ट में जारी रहेगी. हालांकि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के स्पष्टीकरण को अस्वीकार किया.
साल 2009 में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रशांत भूषण ने पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को भ्रष्ट कहा था. पिछली सुनवाई में प्रशांत भूषण ने 2009 में दिए अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा है कि मेरा मतलब आर्थिक भ्रष्टाचार नहीं, कर्तव्य निभाने में असफलता था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी.
ये भी पढ़े- Fact Check: PM मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपये?
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी प्रशांत भूषण द्वारा दिए गए जवाब और स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया था. आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाने वाला था कि प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना केस की कार्रवाई जारी रहेगी या नहीं.
LIVE TV