VIDEO: सूरत में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने झपटी शख्स के गले से चेन, CCTV में कैद हुई पूरी वारादत
topStories1hindi565264

VIDEO: सूरत में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने झपटी शख्स के गले से चेन, CCTV में कैद हुई पूरी वारादत

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों का ग्रुप इमारत से बाहर आता है. इस ग्रुप के कुछ लोग गाड़ी में बैठ जाते हैं और एक शख्स बच्ची के साथ पैदल चलने लगता है. 

VIDEO: सूरत में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने झपटी शख्स के गले से चेन, CCTV में कैद हुई पूरी वारादत

सूरत (चेतन पटेल) : गुजरात के सूरत में चैन स्नेचरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद चैन स्नेचर आम जनता को निशाना बना रहे हैं और उन्हें लूट रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सूरत के लिंबायत इलाके में एक चैन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.


लाइव टीवी

Trending news