Government School Books: दोनों कर्मचारी कबाड़ की दुकान पर सरकारी स्कूल की किताबें बेच रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली किताबें बेचने का मामला सामने आया है. इस बार मामला हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक रिसार्स सेंटर (BRC) का है. यहां सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आई किताबों को कबाड़ी की दुकान पर बेचा जा रहा था. इन किताबों को दो सरकारी कर्मचारी ही बेच रहे थे.
दोनों कर्मचारियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वे सरकारी स्कूल की किताबें कार में रख कर कबाड़ की दुकान पर बेचने आए थे. किताबें बेची जाने की सूचना जब BDO को मिली वह अपनी टीम के साथ कबाड़ की दुकान पर पहुंच गए जहां उन्होंने दोनों कर्मचारियों को किताबे बेचते हुए पाया. पुलिस ने दोनों आरोपी कर्मचारियों परवेज और प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ललितपुर जिले में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
बता दें हाल ही में ललितपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में किताबें रद्दी के भाव बेचने का मामला सामने आया था. यह किताबें बच्चों में बांटे जाने के लिए आई थीं. किताबें बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो ब्लॉक महरौनी के अंतर्गत ग्राम मानिकपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का था.
स्कूल प्रिंसिपल ही बेच रहा था किताबें
वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया. जांच में सामने आया कि स्कूल के प्रिंसिपल ही किताब को कबाड़ में बेच रहे थे. बताया जा रहा है कि किताबें दो से तीन साल पुरानी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल की वेतन वृद्धि को रोकने और किताबें बेचने से मिली रकम को स्कूल के बैंक खाते में जमा करने के आदेश दिए हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)