Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में योगी आदित्यनाथ को सियासी मात देने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपना गणित लगाना शुरू कर दिया है. अब तक ये समझा जा रहा था कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कांग्रेस और मायावती की बसपा के साथ गठबंधन कर BJP का विजय रथ रोकने का प्रयास करेगी. लेकिन सपा ने कांग्रेस और BSP को तगड़ा झटका दे दिया है.
सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में बसपा और कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. सपा सिर्फ छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों ने कहा है कि बीएसपी और कांग्रेस से सपा का गठबंधन नहीं होगा. सपा लगभग 5-6 छोटे दलों से गठबंधन कर यूपी चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में ये बड़ा रोल चाहते हैं प्रशांत किशोर, एडवाइजरी कमेटी को लेकर दिए सुझाव
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस रणभूमि में उतर गए हैं. तीनों ही दलों की नजरें एक दूसरे के वोट बैंक पर है. इन दिनों मायावती लगातार ट्वीट के जरिए सपा पर निशाना साध रही हैं, वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सपा को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में इन तीनों विपपक्षी पार्टियों का यूपी चुनाव में एक साथ आना लगभग नामुमकिन है. इन पार्टियों ने छोटी पार्टियों के साथ अपना समीकरण बिठाना शुरू कर दिया है.
फिलहाल सपा का RLD, महान दल और जनवादी पार्टी के साथ गठबंधन है. कहा जा रहा है कि सपा छोटे दलों के लिए 35 से 40 सीटें छोड़ सकती है बाकी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं.