UP: 2 लाख गांवों में वॉलंटियर्स को खड़ा करेगी BJP, राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने किया ये ऐलान
Advertisement
trendingNow1960430

UP: 2 लाख गांवों में वॉलंटियर्स को खड़ा करेगी BJP, राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने किया ये ऐलान

जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से कहा कि विधान सभा चुनाव 2022 बेहद करीब है. अब कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगें. केंद्र के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं को उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाएं. संगठन के निर्धारित कार्यक्रमों को शत प्रतिशत धरातल तक उतारना है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा शहर में आयोजित ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2 लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स को खड़ा करेगी, जो डॉक्टर्स की मदद करेंगे. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे.

  1. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया बड़ा ऐलान
  2. यूपी के 2 लाख गांव में भेजे जाएंगे 4 लाख वॉलंटियर्स
  3. बोले- डॉक्टर के सेवाभाव का कोई सर्टिफिकेट नहीं

'डॉक्टर के सेवाभाव का कोई सर्टिफिकेट नहीं'

जेपी नड्डा ने कहा कि, 'डॉक्टर कभी कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाते हैं. डॉक्टर्स के सेवाभाव को कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता है. उनका संतोष ही उनका सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है. कोरोना काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद. आप सब लोग बधाई और शाबाशी के पात्र हैं, क्योंकि जिस तरह से आप काम में जुटते हैं, इसका अहसास बहुत कम लोग कर सकते हैं. मेरे घर में सब डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे पता है कि डॉक्टरों की व्यथा क्या होती है. जीवन और मौत से जूझने वाले को जीवन देने का काम डॉक्टर करता है.

ये भी पढ़ें:- दिन में 20 बार हाथ धुलवाती थी कंपनी, फिर कर्मचारी को मुआवजे में देने पड़े 44 लाख

2 लाख गांवों जाएंगे BJP के हेल्थ वॉलंटियर्स

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मैं पिछले डेढ़ साल से डॉक्टरों के परिवार की जो मानसिक स्थिति रही है उसे महसूस कर सकता हूं. हमने कोरोना संकट में कई डॉक्टरों को खोया है. इसलिए हमने तय किया है कि 2 लाख गांवों में बीजेपी का हेल्थ वॉलंटियर्स खड़ा करेंगे. यानी हर बूथ दो वॉलंटियर्स भेजे जाएंगे. फिलहाल इनकी ट्रेनिंग चल रही है जो अगस्त में खत्म हो जाएगी. उसके बाद ये सभी बताई जगह पर ड्यूटी करेंगे. वॉलंटियर्स के लिए हम हर बूथ पर दो किट देंगे, जिसमें कोरोना किट होंगे. हर कोरोना किट में एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी जो इलाज के दौरान उनकी मदद करेंगी.'

ये भी पढ़ें:- बहू से अपने मरे हुए बेटे का स्पर्म मांग रहे सास-ससुर, हैरान महिला ने बयां की दास्तां

नाम लिए बिना कांग्रेस पर साधा निशाना

नड्डा ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'अच्छे लोगों के आने और बुरे लोगों के जाने से बड़ा फर्क पड़ता है. साल 2014 के बाद देशभर में 150 मेडिकल कॉलेज खुले हैं, जिसमें से 30 सिर्फ यूपी में ही है. इसके अलावा 50 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5-5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ कवर दिया गया है.' नड्डा ने आगे कहा कि, 'विपक्ष के लोग काफी छोटी सोच के हैं. वैक्सीन को लेकर लटकाने-भटकाने का काम करते हैं. विपक्ष के नेता ने कहा कि ये बीजेपी की वैक्सीन है. ये कितनी छोटी सोच के नेता हैं. लेकिन फिर भी यूपी में सबसे ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 7 करोड़ 57 लाख बच्चों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है.'

ये भी पढ़ें:- इस राज्य में फिर हो सकेगी Pool Party! सरकार ने दिए स्विमिंग पूल खोलने के आदेश

आप साथ हैं तो हर लड़ाई जीतना संभव

इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आप जैसे हेल्थ वर्कर जब देश के पास हैं तो यह लड़ाई जीती जा सकती है. इसमें कोई संदेह नहीं है. इस वक्त यूपी 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर चुका है. पहले यूपी के 75 जिलों में 36 जिले ऐसे थे जहां एक भी ICU बेड नहीं था, लेकिन आज यूपी के हर जनपद में 100 आईसीयू बैड मौजूद हैं. अब यूपी के अंदर किसी भी व्यक्ति को मेडिकल सुविधा के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा.'

ये भी पढ़ें:- ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50% सब्सिडी, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बन रहा यूपी

इतना ही नहीं, कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच हमने यूपी के हर जिले को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर बनाने का प्लान तैयार किया है. इसके लिए हम अलग-अलग जिलों में 552 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने जा रहे हैं. अभी तक 300 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि अन्य 252 ऑक्सीजन प्लांट की कार्ययोजना पूरी हो चुकी है. जल्द ही ये भी शुरू हो जाएंगे, जिससे कोरोना से जंग लड़ने में मदद मिलेगी. 

LIVE TV

Trending news