Gorakhpur: गौनर गांव में Coronavirus ने मचाया कोहराम, 2 महीनों में 100 मौत से हड़कंप
Advertisement
trendingNow1906070

Gorakhpur: गौनर गांव में Coronavirus ने मचाया कोहराम, 2 महीनों में 100 मौत से हड़कंप

गोरखपुर (Gorakhpur) से 30 किलोमीटर दूर स्थित सरदार नगर ब्लॉक के गौनर गांव (Gaunar Village) में दो महीने में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अधिकतर कोरोना पॉजिटिव रहे हैं. अभी तक लोगों को भी जुखाम, बुखार और सर्दी-खांसी होने के साथ सांस लेने में दिक्क्त हो रही है. 

फाइल फोटो

गोरखपुर: भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) अभी तक खत्म नहीं हुई है. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) ने गांवों में भी जमकर कहर बरपाया है. हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं. गांव में फैले कोरोना को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश भी कर रही है लेकिन अभी की कोशिशें नाकाफी दिख रही हैं. इस बीच सीएम आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर के सरदार नगर ब्लॉक स्थित गौनर गांव में कोहराम मचा है. गांव में कुल कोरोना पॉजिटव केस और मृतकों के आंकड़े ने लोगों को हैरान कर रखा है. दो महीने में यहां 100 लोगों की मौतों से लोग डरे हुए हैं. 

  1. दो महीने में 100 मौत से हड़कंप
  2. गोरखपुर के गौनर गांव की घटना
  3. प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र तक नहीं

घर-घर में कोरोना मरीज!

एबीपी लाइव डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित सरदार नगर ब्लॉक के गौनर गांव (Gaunar Village) में दो महीने में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अधिकतर पॉजिटिव रहे हैं तो बाकी को भी बुखार, सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में दिक्क्त हो रही है. इस गांव के हर घर में कोई न कोई पॉजिटिव है. लोगों में दहशत इतनी है कि कोई अपने घर के बाहर तक नहीं निकलता. वजह ये कि इस गांव में बीते 2 महीने में हुई 100 मौतों ने इस गांव में सनसनी फैला दी है. 

ये भी पढे़ं- 'Vaccines बचाने के मकसद से लिया COVID Patients को 3 महीने बाद टीका देने का फैसला'

'प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं'

इस गांव की आबादी 15 हजार है. गांव वालों के मुताबिक यहां ज्‍यादातर मौतें असामान्य तरीके से हुई है. अगर सभी की टेस्टिंग होती, तो मौत की असल वजह सामने आती. इस गांव के लोगों को तो प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र की सुविधा तक मयस्सर नहीं है, यहां तक कि प्रधान कैलाश निषाद भी संक्रमित होने के बाद आईसोलेशन में हैं. गांव में डर है और दूर दूर तक अस्‍पताल में जगह नहीं है. ऐसे में ग्रामीण डरे हुए हैं. दहशत से सहमे लोग ये तक नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इनके गांव में ये कहर क्यों और कैसे टूटा.
 

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news