मैन पावर बढ़ाने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक रिसर्च मेथड पर भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस ध्यान देगी. दरअसल, साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड तेजी के साथ बढ़ रहा है.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की स्थापना को एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह और पुलिस उपायुक्तों (Deputy Commissioner of Police) ने नोएडा सेक्टर-108 स्थित कमिश्नरेट में पिछले एक साल का ब्यौरा पेश किया. साथ ही आने वाले सालों में गौतमबुद्ध नगर पुलिस किस तरह काम करेगी, यह भी बताया गया. खास बात यह है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे वाले इलाकों में सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता किए जाएंगे. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस 5 बड़े कदम उठाने जा रही है.
काम की खबर: 1 जनवरी से बदल जाएंगे आपके रोजमर्रा से जुड़े ये नियम, जेब भी होगी ढ़ीली
1. जिले में 40% पुलिसकर्मी बढ़ाए जाएंगे
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जैसे शहरी इलाकों में आबादी तेजी के साथ बढ़ रही है. सघन आबादी के मद्देनजर क्राइम भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में क्राइम को रोकने और पीड़ितों की जल्द से जल्द मदद करने के लिए जिले में 40% पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी जिले में करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात हैं. लगभग 1200 और पुलिसकर्मी जिले में भेजे जाएंगे. जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है.
VIDEO: शातिर तरीके से चुराता था भैंस, पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने किया ये हाल
2. 11 थाने और 2 नई चौकी बनेंगी
अभी नोएडा में आठ और ग्रेटर नोएडा में 13 पुलिस स्टेशन हैं. नोएडा में एक महिला थाना भी है. इस तरह जिले में कुल थानों की संख्या 22 है. पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 11 और थानों की स्थापना की जाएगी. जिसके बाद पूरे जिले में सुरक्षा इंतजाम और बेहतर हो जाएंगे. शहर के लोगों को तेजी के साथ मदद मिलेगी. मुकदमों को निपटाने और क्रिमिनल्स को सजा दिलाने में पुलिसकर्मियों को सहूलियत मिलेगी. पुलिस कमिश्नर ने कहा, "अपराध रोकने के साथ-साथ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट का मुख्य उद्देश्य अपराधियों को जल्दी और अधिकतम सजा करवाना है."
VIDEO: महिला से छेड़खानी करना पड़ा महंगा, सरेराह लोगों ने मनचले की जमकर की धुनाई
3. जेवर एयरपोर्ट के लिये 5 थाने बनेंगे, अलग होगा DCP
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जेवर एयरपोर्ट की स्थापना की जा रही है. इस अंतरराष्ट्रीय परियोजना पर अगले साल की शुरुआत में काम शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट और इसके आस-पास के क्षेत्र की सुरक्षा एक चुनौती होगी. यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर भी है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए ढांचागत व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट के इलाके में 5 नए थानों की स्थापना की जाएगी. एयरपोर्ट के लिए अलग पुलिस उपायुक्त की तैनाती की जाएगी. यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि जल्दी ही शासन से मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद जेवर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी होगी." आगे उन्होंने कहा, "गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बड़ा निवेश कर रही हैं. उन्हें सुरक्षित माहौल देना हमारी पहली जिम्मेदारी है."
Do You Love Me पर ऐसे थिरके रोबॉट कि प्रभु देवा को भी भूल जाएंगे आप, देखें VIDEO
4. शहर में 1600 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट की सेफ सिटी परियोजना के तहत कोलैबोरेटिव मॉनिटर करने के लिए जिले में 1600 CCTV कैमरा इंस्टॉल किए जाएंगे. इन सीसीटीवी कैमरा को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर के हर संभव कोने की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. केंद्र और राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट खासतौर से महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है. इस परियोजना पर करीब 150 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
बैंक के बाहर खुद फैलाया कूड़ा, फोटो खींचा फिर काट दिया 25 हजार का जुर्माना
विस्तृत प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. जिसमें 1600 सीसीटीवी कैमरा, बॉडीवॉर्न कैमरा और एएनपीआर कैमरा प्रस्तावित हैं. इन कैमरा के जरिए शहर के भीड़ भरे इलाकों, बाहरी और संवेदनशील क्षेत्र, सड़कों और चौराहे पर नजर रखी जा सकेगी. इनमें नाइट विजन कैमरा भी शामिल हैं. इनकी फीड हाई डेफिनेशन वाली होगी. जिसके जरिए अंधेरे और कोहरे के दौरान भी आसानी से नजर रखी जा सकेगी.
Video: पढ़ नहीं सकते, लेकिन पन्ने तो पलट सकते हैं, देखिए बच्ची की क्यूट हरकत
5. अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी गौतमबुद्ध नगर पुलिस
आलोक कुमार सिंह ने कहा, "मैन पावर बढ़ाने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक रिसर्च मेथड पर भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस ध्यान देगी. दरअसल, साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड तेजी के साथ बढ़ रहा है. प्रदर्शनों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए अब तमाम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल जिला पुलिस करेगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे गनशॉट डिटेक्शन, कमोशन डिटेक्शन, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम, वीडियो एप्लीकेशन, क्राउड डिटेक्शन जैसी टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा. इस प्लान के तहत कमिश्नरेट के हर जोन में साइबर क्राइम एविडेंस कलेक्शन फैसिलिटी की स्थापना की जाएगी. जिससे साइबर अपराध पर भी काबू पाया जा सके.
WATCH LIVE TV