Lucknow News: प्रचंड गर्मी में 10-12 घंटें ट्रेनें लेट होने से बिलबिलाए यात्री, रेलवे स्टेशन पर फूटा यात्रियों का गुस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2270075

Lucknow News: प्रचंड गर्मी में 10-12 घंटें ट्रेनें लेट होने से बिलबिलाए यात्री, रेलवे स्टेशन पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के इस बढ़ते तापमान में लोगों का गुस्सा भी बढ़ा. ट्रेनें में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पढ़ा. जानिए गुस्से में यात्रियों ने क्या कहा...... 

Lucknow News

लखनऊ: तापमान के लगातार बढ़ने की वजह से यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेन 8 से 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को भयंकर गर्मी में असुविधाएं हो रही हैं. जैसे ट्रेनें में पानी की कमी, तो कहीं खानपान की समस्याएं पैदा हो रही हैं. जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली कोलकाता स्पेशल बुधवार को 10 घंटे की देरी से चारबाग रेलवे पहुंची. जिसकी वजह से बहुत से यात्रियों को इस भयंकर गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पढ़ा. 

और ट्रेनें भी लेट
आपको बता दें कि सिर्फ कोलकाता स्पेशल ही नहीं, इसके अलावा मुंबई से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें 8 घंटे लेट थी. वहीं हिमगिरी एक्सप्रेस 7 घंटे, बेगमपुरा ढाई घंटे और दून एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चारबाग रेलगे स्टेशन पहुंची.   

लोगों का गुस्सा निकला 
लोगों का कहना है कि सर्दियों के समय कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होती है. वहीं अब गर्मियों में ट्रेन की लेटलतीफी जारी है. इस सब को देख कर कई लोग अपनी ट्रेनें कैंसिल करा देते हैं. वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी होने कि वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है.

अचानक ट्रेनें के बदले प्लेटफार्म
राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन के करीब भगत सिंह कोठी से कमाख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 15623 के प्लेटफार्म बदल दिए गए. पहले यह ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली थी. लेकिन अचानक से प्लेटफार्म बदलकर छह नंबर कर दिया गया. इससे यात्रियों को तपती हुई धूप और गर्मी में परेशानी हुई. प्लेटफार्म बदले कि वजह यह थी कि प्लेटफार्म एक नंबर पर बना फुटओवर ब्रिज का ध्वस्तीकरण हो रहा है. ऐसे में एक नंबर से अन्य नंबर के प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए यात्रियों को दूसरे छोर पर बने फुट ओवर ब्रिज के जरिए पहुंचना पड़ रहा है.

और पढ़ें- Noida Fire Video: नोएडा की ऊंची इमारत में भयानक आग, एसी ब्लास्ट बना ज्वालामुखी, जान बचाने को भागे लोग

10 फीट लंबे मगरमच्छ का कंधे पर उठाकर रेस्क्यू, नरौरा गंगा घाट का वीडियो वायरल

Trending news