जिस भिखारी को आप सिक्के देते हैं और वो करोड़पति निकल आए तो आपके चेहरे पर क्या भाव आएगा वो देखने लायक ही होगा. आज हम आपको जिन भिखारियों के बारे में बताने जा रहे हैं वो दरअसल भारत के सबसे अमीर भिखारियों में शामिल हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के लगभग हर चौराहे, गली मोहल्ले, बस और ट्रेन में आपको भीख मांगते हुए दिख जाते हैं. आप जिन भिखारियों को आप चिल्लर के रुप में एक-दो या पांच रुपये देते हैं उनके बारे में आपको ये खबर चौंका देगी. जी हां जरा सोचिए कि जिस भिखारी को आप सिक्के देते हैं और वो करोड़पति निकल आए तो आपके चेहरे पर क्या भाव आएगा वो देखने लायक ही होगा. आज हम आपको जिन भिखारियों के बारे में बताने जा रहे हैं वो दरअसल भारत के सबसे अमीर भिखारियों में शामिल हैं. इन भिखारियों के पास वो तमाम सुविधाएं मौजूद हैं जो शायद एक आम आदमी के पास न हो. इनके पास बड़ा बैंक-बैलेंस है, इनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते है.
क्या मौत के बाद भी होती दूसरी दुनिया, जानें क्या है परलोक का रहस्य
भारत के नंबर वन अमीर भिखारी भरत जैन परेल
1- पहले नंबर पर आते हैं भरत जैन परेल, ये अपने परिवार के साथ मुंबई के परेल इलाके में रहते हैं. भरत हिन्दुस्तान के सबसे अमीर भिखारी हैं, फिर भी अगर ये परेल पर भीख मांगते दिख जाएं तो हैरान मत होइएगा. पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक भरत जैन की गिनती नंबर वन अमीर भिखारी के रूप में होती है. इसके पास दो फ्लैट हैं. इन फ्लैट्स की कीमत करीब 70 लाख है. मुंबई के परेल इलाके के अलावा वह अलग इलाकों में भीख मांगते हैं. करीब-करीब 7,5000 रुपये हर महीने कमाता है. अब आदमी कहां इतनी कमाई महीने में कर पाएगा.
16 साल की उम्र से मांगना किया शुरू भीख
2-हिंदुस्तान की सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर हैं कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी. लक्ष्मी ने 1964 से कोलकाता में सिर्फ 16 साल की उम्र में भीख मांगना शुरु किया था. पचास सालों से भी ज्यादा जीवन भीख मांगने में बिताया है. भीख से लाखों रुपये जुटाए. इनके पास बैंक बैलेंस अच्छा-खासा है. हर दिन एक हजार रुपये के आसपास कमाई है लक्ष्मी की. अगर महीने के हिसाब से देखा जाए तो इनकी महीने की कमाई 30 हजार के आसपास है.
योगी सरकार अभ्युदय योजना के तहत देगी फ्री टैबलेट, पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
महीने की कमाई कर देगी हैरान
3-मुंबई की रहने वाली गीता भी अमीर भिखारियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती हैं. गीता मुंबई के चरनी रोड पर भीख मांगती हैं. बताया जाता है उनका अपना फ्लैट है और वो अपने भाई के साथ रहती है. गीता हर दिन करीब 15 सौ रुपये भीख मांगकर कमा लेती हैं. हर महीने इतना कमा लेती है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी इनकी इनकम देखकर गश खा जाएं.
पुलिस ने ढूंढ निकाली थी प्रॉपर्टी
4- मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक भीख मांग कर गुजारा करने वाले चंद्र प्रकाश आजाद के पास गोवंडी में अपना घर है. 2019 में एक दुर्घटना में जान गंवाने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सारी प्रॉपर्टी ढूंढ निकाली थी.
एक करोड़ से ऊपर है बैंक बैलेंस
5-ये जनाब हैं पप्पू कुमार, पटना के रहने वाले पप्पु भी अच्छे खासे रहीस हैं. वो बिहार के हैं और इनका बैंक बैलेंस 1 करोड़ से भी ऊपर है. फिर भी लोगों से यह कह कर भीख मांगते हैं कि कई दिनों से कुछ भी खाया पीया नहीं हैं, कुछ खाने के लिए रुपए दे दो. अक्सर लोग इनकी हालत देखकर और तरस खाकर भीख दे ही देते हैं. पप्पू कुमार अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते हैं.
घर बैठे मिलेंगी सरकार नौकरियां, बेरोजगारी दूर करने के लिए योगी सरकार का नया प्लान
WATCH LIVE TV