Trending Photos
Benefits of Dry Dates and Milk: छुहारा एक ऐसा ड्राइ फ्रूट है, जो खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है, साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद भी. बताया जाता है कि मौसम बदले, तो छुहारे का सेवन जरूर करना चाहिए. यह कई समस्याओं का हल है. समस्याएं जैसे- जुकाम, बुखार, इंफेक्शन, आदि. लेकिन, छुहारे के साथ अगर आप दूध का सेवन करें तो और भी लाभदायक माना जाता है. छुहारा और दूध साथ मिलकर इम्यूनिटी बूस्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, पुरुषों के लिए खासतौर से छुहारे और दूध का सेवन लाभकारी माना गया है. आज इसी बारे में बात करते हैं...
1. मांसपेशियां होती हैं मजबूत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बॉडी-बिल्डिंग कर रहे हैं तो छुहारे-दूध का सेवन जरूर करें. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है. इसी के साथ यह वजन बढ़ाने में भी असरदार है.
2. डायबिटीज करे कंट्रोल
डायबिटीज की परेशानी से काफी लोग ग्रसित हैं. ऐसे में दूध और छुहारे का सेवन अच्छा माना गया है. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल किया जा सकता है. दूध और छुहारा डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है.
3. कब्ज से मिलता है आराम
एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि छुहारे के सेवन से कब्ज की दिक्कत भी दूर होती है. दूध और छुहारा दोनों में ही काफी फाइबर होता है और फाइबर कब्ज से राहत देता है. वहीं, इसके सेवन से डाइजेशन भी अच्छा रहता है. अगर कभी कब्ज परेशान करे, तो रात को सोने से पहले दूध और छुहारे का सेवन करें.
4. स्टेमिना भी बढ़ाया जा सकता है
यह भी कहा जाता है कि दूध और छुहारा पुरुषों में स्टेमिना बढ़ा सकता है. छुहारे-दूध का यह मिश्रण यौन स्वास्थ्य को बेहतर करने में असरदार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, छुहारे में अमीनो एसिड होता है जो स्टेमिना बढ़ा सकता है. ऐसे में अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले दूध और छुहारा खाएं तो आपको मदद मिलेगी.
5. फिजिकल वीकनेस होती है दूर
बताया जाता है कि छुहारे और दूध का साथ में सेवन करने से शारीरिक कमजोरी को भगाया जा सकता है. अगर यौन समस्याओं के दौरान शारीरिक कमजोरी आ रही है, तो इस समस्या का समाधान छुहारे और दूध के पास है. इसके लिए आपको रात में सोने से पहले 1 ग्लास दूध में 2-3 छुहारे उबाल लेने हैं. बस फिर दूध को पी जाना है. इसी के साथ छुहारे को चबा चबाकर खाएं.
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
हरियाणवी गाने 'देखकर फिटिंग तेरे सूट-सलवार की...' पर लड़की ने मटकाई गजब की कमर, देख घायल हुए लोग