उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट: 2004 से बीजेपी का कब्जा, अनंत कुमार हेगड़े की प्रतिष्ठा दांव पर
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
Trending Photos

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस बार उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर 74.07 % जबकि पूरे कर्नाटक में 68.15 फीसदी मतदान हुआ. उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से जेडीएस(जनता दल सेक्युलर) की तरफ से आनंद असनोटीकर, बीजेपी की तरफ से अनंत कुमार हेगड़े और बसपा की तरफ से सुधाकर जोगलेकर सहित कई लोग चुनाव मैदान में है. उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े (50) सांसद हैं.
अनंत कुमार हेगड़े 5 बार से इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
अनंत कुमार हेगड़े 5 बार से इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1996 में इस सीट से चुनाव जीता था, तब इस संसदीय क्षेत्र को कनारा के नाम से जाना जाता था. इस लोकसभा सीट पर हुए 16 चुनावों में 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार 1996 में चुनाव जीता था. अब तक इस सीट पर बीजेपी को 5 बार जीत मिली है.
2004 में पहली बार हेगड़े इस सीट से जीते
2004 से बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस के प्रकाश देशपांडे को 1,40,700 वोटों से हराया था. इस चुनाव में हेगड़े को 5,46,939 वोट और देशपांडे को 4,06,239 वोट मिले थे.
उत्तर कन्नड़ की कुल आबादी 19.38 लाख है
उत्तर कन्नड़ की कुल आबादी 19.38 लाख है, जिसमें करीब 14.50 लाख वोटर शामिल हैं. उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें भी आती हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 15 सीटें बीजेपी के पास हैं. इसके अलावा राज्य की 10 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस का कब्जा है. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है.
More Stories