सजने लगा बद्रीनाथ मंदिर, इस तारीख से खुलेंगे कपाट, बर्फ हटाने का काम भी शुरू हुआ
Advertisement
trendingNow1671553

सजने लगा बद्रीनाथ मंदिर, इस तारीख से खुलेंगे कपाट, बर्फ हटाने का काम भी शुरू हुआ

उत्तराखंड में चमोली स्थित मंदिर को सजाया जा रहा है. भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तैयारियां देवस्थानम बोर्ड के द्वारा शुरू कर दी गई हैं.

फाइल फोटो

पुष्कर चौधरी, चमोली: उत्तराखंड में चमोली स्थित भगवान बद्रीविशाल के कपाट अब तय तिथि के बाद 15 मई को खोले जाएंगे. मंदिर को सजाया जा रहा है और बर्फ हटाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. 

भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की तैयारियां देवस्थानम बोर्ड के द्वारा शुरू कर दी गई हैं. बद्रीनाथ मंदिर पर रंग रोहन शुरू कर दिया है. वहीं धाम में बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त दिया गया है. यहां बर्फ साफ करने का काम भी चल रहा है. 

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, कोरोना संकट के बीच महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी रोक

बद्रीनाथ धाम के मंदिर परिसर में 5 फीट बर्फ गिरी हुई है जिसको साफ करने का कार्य इस समय चल रहा है. मंदिर के आसपास हाल की बर्फ पिघल चुकी है. अब कुछ कुछ जगहों पर बर्फ दिखाई दे रही है. साकेत चौराहा से लेकर मुख्य चौराहा तक बर्फ को साफ करने में बीआरओ की मशीन लगाई गई इसकी मदद से बर्फ हटाई जा रही है. 

ये भी देखें:

Trending news