Vaishno Devi Darshan: जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. माता के दरबार में जाने के लिए पुरानी गुफा को भी खोल दिया गया है.
Trending Photos
Vaishno Devi Darshan: जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. माता के दरबार में जाने के लिए पुरानी गुफा को भी खोल दिया गया है. पवित्र गुफा को दिन में लगभग 12 घंटे दर्शन के लिए खुला रखा जाएगा. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने कहा कि पुरानी गुफा दर्शन के लिए दिन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और रात में 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक खुली रहेगी.
अब प्राचीन गुफा से मां वैष्णो देवी के दर्शन
प्राचीन गुफा से मां वैष्णो देवी के दर्शन की आस हर भक्त की रहती है. ये व्यवस्था शुरू होने के बाद भक्तों को दर्शन में आसानी की उम्मीद है. इसके साथ ही प्राचीन गुफा से मां वैष्णो देवी के दर्शन का अलग महात्म माना जाता है. पहले यह गुफा कभी-कभी खोली जाती थी जब माता के दरबार में भक्तों की भीड़ कम होती थी.
क्या होगी टाइमिंग?
ट्रस्ट ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए पुरानी गुफा को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक खुला रखने का फैसला किया है. जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पर्वतों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल, हर साल देश भर और विदेशों से लाखों भक्तों को आकर्षित करता है. यह गुफा हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक मानी जाती है.
14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि परंपरा के अनुसार प्राचीन गुफा में विशेष अनुष्ठान करने के बाद हम मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों को 'दर्शन' की सुविधा मिलेगी. यह प्रक्रिया आज से शुरू होगी. हमारी टीम भीड़ प्रबंधन क्षमताओं के अनुसार काम करेगी. पीएम मोदी के आह्वान के अनुसार आज एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान शुरू होगा. उन्होंने बताया कि 14 से 21 जनवरी तक कटरा से 'भवन' तक पूरे ट्रैक की सफाई की जाएगी. अपनी श्रद्धा से जो भक्त इस अभियान में शामिल होना चाहते हैं, उनका स्वागत है.
#WATCH | Reasi, J&K: Devotees offered prayers at Vaishno Devi temple through the natural (old) cave in Trikuta hills opened for devotees on the occasion of Makar Sankranti. pic.twitter.com/gK1tQ17noB
— ANI (@ANI) January 14, 2024
कुछ खास दिनों में ही खुलती थी प्राचीन गुफा
बता दें कि माता वैष्णो देवी के गर्भगृह तक जाने वाली मूल गुफा का प्रवेश द्वार एक प्राकृतिक संरचना है. यह बेहद ही संकरी गुफा है इसलिए इसे साल में कुछ दिनों के लिए ही खोला जाता रहा है. प्राचीन गुफा से वैष्णो देवी तक पहुंचने में कई मिनट लग जाते हैं. भक्तों की सुविधा के लिए प्रवेश और निकास दोनों के लिए दो नई गुफाएं बनाई गई हैं. प्राचीन गुफा को कुछ खास दिनों में ही खोला जाता रहा है. मुख्य रूप से कम भीड़ वाले दिनों में या त्योहारों पर.