दिल्ली-एनसीआर में आज से एक हफ्ते तक पानी की आपूर्ति प्रभावित हो जाएगी. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का सोच समझकर इस्तेमाल करें.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरिद्वार से आने वाली अपर गंगा नहर (Upper Ganga Canal) में आज शाम से पानी की आपूर्ति कम हो जाएगी. इससे दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी पानी की सप्लाई की कमी हो सकती है.
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अफसरों के मुताबिक अपर गंग नहर (Upper Ganga Canal) से सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 25-30 फीसदी तक जलापूर्ति प्रभावित होगी. इससे दिल्ली के 35 से अधिक इलाकों में लोगों को कुछ दिनों तक दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. जल बोर्ड ने प्रभावित इलाके के लोगों से संभलकर पानी इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, दल्लूपुरा, यमुना विहार, करावलनगर, जाफराबाद, झिलमिल, पटपड़गंज, प्रीत विहार, विश्वकर्मा पार्क, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क ,ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, सराय काले खां, ओखला, बदरपुर, सरिता विहार, वसंत कुंज, महरौली, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, लाजपतनगर, लोधीनगर, काकानगर और अमर कॉलोनी में एक सप्ताह तक पानी की दिक्कत रह सकती है.
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुताबिक गंग नहर (Upper Ganga Canal) को हर साल साफ सफाई के लिए कुछ दिनों तक बंद रखा जाता है. इस दौरान पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है. जिससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ताओं का Delhi Jal Board के बाहर प्रदर्शन, गेट फांदकर की अंदर घुसने की कोशिश; CCTV से खुलासा
मंडावली - फोन नंबर 2272812
लोनी रोड फोन नंबर 22814651/22816023
यमुना विहार- फोन नंबर 22817228
जागृति एसपीएस -फोन नंबर 22374834/22374237
ग्रेटर कैलाश- फोन नंबर 29234746/29234747
गिरी नगर- फोन नंबर- 26473720
वसंत कुंज- फोन नंबर- 26167216
जल सदन फोन नंबर- 29819035/29814106
सरिता विहार- फोन नंबर 29941824/29941825
सेंट्रल कंट्रोल रूम फोन नंबर 1916/23527679/23634469
LIVE TV