हम कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने का न विरोध करते हैं और न ही समर्थन : ममता बनर्जी
Advertisement
trendingNow1559545

हम कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने का न विरोध करते हैं और न ही समर्थन : ममता बनर्जी

उन्‍होंने आगे कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्‍दुल्‍ला को हिरासत में लिया गया है. वे कोई आतंकी नहीं हैं. उन्‍हें रिहा किया जाना चाहिए. 

हम कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने का न विरोध करते हैं और न ही समर्थन : ममता बनर्जी

नई दिल्‍ली : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्‍म करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि हम कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने का न तो समर्थन करते हैं और ना ही विरोध करते हैं. 

उन्‍होंने आगे कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्‍दुल्‍ला को हिरासत में लिया गया है. वे कोई आतंकी नहीं हैं. उन्‍हें रिहा किया जाना चाहिए. 

LIVE TV...

ममता ने कहा कि कश्‍मीर से धारा 370 हटाने से पहले स्‍थानीय लोगों से बातचीत करनी चाहिए थी. इस बारे में फारूक अब्‍दुल्‍ला को भी नहीं बताया गया.

Trending news