Weather Update: इन राज्यों में अगले 48 घंटों तक संभलकर! कहर ढाएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Advertisement
trendingNow11352219

Weather Update: इन राज्यों में अगले 48 घंटों तक संभलकर! कहर ढाएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather News: मौसम विभाग की ओर से रोजाना की तरह आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून के अंतिम चरण में उत्तर भारत से लेकर दक्षिणी भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Weather Update: इन राज्यों में अगले 48  घंटों तक संभलकर! कहर ढाएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Forecast Today Updates: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (MP Weather Update) के मध्य भाग पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश और उसके आसपास के राज्यों में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले कुछ दिनों तक दक्षिण गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है

इन राज्यों में संभलकर!

मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है. इसलिए भारी बारिश की वजह से लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबित अगले 24 घंटों की बात करें तो 15 सितंबर (Weather Update 15 September) को उत्तर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने कि चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ गुजरात (Gujarat Rain) के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. राजस्थान में 15 से 16 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के सक्रिय होने और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. IMD के मुताबिक 15 सितंबर को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. 

पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट

देश के पहाड़ी सूबों की बात करें तो IMD के अपडेट के मुताबिक 17 सितंबर 2022 तक देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश 
(Himachal Pradesh) में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. महाराष्ट्र से गोवा के तटों तक ऑफ शोर मॉनसून ट्रफ रेखा मौजूद है और इसका असर भी देखने को मिलेगा.

अगले 48 घंटों के मौसम का हाल

इसी तरह मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार (Bihar), उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी. यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटों यानी दो दिनों तक सामान्य से तेज बारिश (UP Rain alery) होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों यानी दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news