Weather Update: भयंकर गर्मी (Summer) के मौसम ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. इस बीच, मौसम के करवट लेने की खबर आई है. कई राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश (Rain) होने का अनुमान जताया गया है. आइए जानते हैं कि आपके यहां कैसा मौसम रहने वाला है.
Trending Photos
Weather Today: गर्मी (Summer) का कहर जारी है. उत्तर भारत के तमाम इलाकों में पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि मौसम (Weather) जल्द करवट लेगा. कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिलेगी. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में नॉर्थ-ईस्ट भारत और दक्षिण के राज्य केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ओडिशा के दक्षिणी तट, आंध्र प्रदेश के कोस्टल इलाके, दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाके, सिक्किम, रायलसीमा और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
कहां-कहां है बारिश का पूर्वानुमान?
आज अंडमान और निकोबार आईलैंड, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और नॉर्थ राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा साउथवेस्ट उत्तर प्रदेश, गैंगेटिक वेस्ट बंगाल, साउथ हरियाणा, झारखंड, वेस्ट राजस्थान और विदर्भ में अलग-अलग इलाकों में हीट वेव का कहर देखने को मिल सकता है.
बारिश से यहां मौसम हुआ सुहाना
बता दें कि एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 23 मई से वेस्टर्न हिमालय तक पहुंचेगा. इसके अलावा एक ट्रफ लो लेवल पर बिहार से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ होते हुए जा रहा है. वहीं एक अन्य ट्रफ नॉर्थ इंटेरियर कर्नाटक से साउथ तमिलनाडु तक फैली हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में मौसमी हलचल देखने को मिली. पिछले 1 दिन में पूर्वी असम हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, सिक्किम में भारी बारिश देखने को मिली.
इन इलाकों में गर्मी से मिल सकती है राहत
इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट भारत, कोस्टल आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों, साउथ इंटेरियर कर्नाटक, इंटेरियर तमिलनाडु, केरल के कुछ इलाकों, ओडिशा और साउथ-वेस्ट मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़, साउथ-वेस्ट उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और नॉर्थ एमपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसके अलावा साउथ-वेस्ट उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लू चली.
जरूरी खबरें
कांग्रेस ने वादों से जीता जनता का दिल,अब सिद्धारमैया के सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां |
गर्मी दिखाने लगी प्रचंड रूप, यहां अधिकतम तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा |