पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज कोलकाता (Kolkata) में बढ़ती महंगाई को लेकर पैदल मार्च निकाल रही हैं. ममता ने इस दौरान केंद्र सरकार को घेरा और मोदी-शाह को झूठा बताया.
Trending Photos
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कोलकाता रैली के बाद आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता में मार्च निकाला और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'ये लड़ाई मेरे VS बीजेपी की है. बीजेपी के पास 'पैसा' है और मेरे पास 'आप' हैं.'
महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने कहा, 'नारी के अधिकार की रक्षा करना मेरा पहला काम है. बंगाल में नारी का असम्मान नहीं चलेगा. बंगाल मदर टेरेसा की भूमि है. महिलाएं हमारा गौरव हैं. हम इस दिन को नारी मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं. महिलाएं ही सब कुछ हैं. वही देवी-देवता हैं.
अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो सिंडिकेट मंत्री हैं जो बंगाल आते हैं और झूठ बोलते हैं. मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना आश्चर्यजनक है. वे कहते हैं कि बंगाल की महिलाएं असुरक्षित हैं, लेकिन अगर बंगाल असुरक्षित था, तो महिलाएं सुबह 12 बजे या सुबह 4 बजे तक कैसे घूम सकती हैं और काम कर सकती हैं?
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या-क्या खरीदा, कुछ इस अंदाज में दी बधाई
इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में दिए भाषण पर घेरा. उन्होंने कहा, 'कल पीएम बोल रहे थे कि हम डॉक्टर, इंजीनियर बनायेंगे, लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि बंगाल के हर घर में डॉक्टर और इंजीनियर हैं. भाजपा ने ब्रिगेड को बी-ग्रेड कर दिया है. ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कोरोना वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बना दिया है. वहीं ISRO को भी अपना फोटो भेज दिया. बंगाल की जनता समझ गई है कि उन्हें तोला बाज सिंडिकेट नहीं चाहिए. अमित शाह नहीं चाहिए. मोदी नहीं चाहिए.'
ये भी पढ़ें:- West Bengal Election: ममता बनर्जी को लेकर कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा
बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मोदी बाबू और शाह बाबू झूठे हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने बंगाल के 90 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिए. लेकिन गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. कुछ साल पहले 300-400 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर आज 900 रुपये का हो गया है. अगर उन्हें अपने दोस्तों की इतनी ही चिंता है तो फ्री में गैस क्यों नहीं देते. बंगाल पर जितना हमला करोगे, उतना ही जवाब मिलेगा.'
LIVE TV