Rahul Gandhi in Kashmir: नॉनवेज, वाजवान, आइसक्रीम पार्लर... राहुल गांधी ने कश्मीर में सुनाया किस्सा
Advertisement
trendingNow12394845

Rahul Gandhi in Kashmir: नॉनवेज, वाजवान, आइसक्रीम पार्लर... राहुल गांधी ने कश्मीर में सुनाया किस्सा

Jammu Kashmir vidhan sabha chunav 2024: लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कांग्रेस पार्टी के फेवर में चुनावी हवा बना रहे हैं. राहुल गांधी ने श्रीनगर में जिस जगह खाना खाया वहां से उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति का खुलासा कर दिया है. 

Rahul Gandhi in Kashmir: नॉनवेज, वाजवान, आइसक्रीम पार्लर... राहुल गांधी ने कश्मीर में सुनाया किस्सा

Rahul Gandhi on Jammu Kashmir Elections: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं. दोनों ने जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में ‘फीडबैक’ लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है. इस बीच आज राहुल गांधी ने अपने कश्मीर प्रेम से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे के पहले दिन राहुल गांधी और खरगे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करने के लिए शहर के राजबाग इलाके स्थित होटल रेडिसन कलेक्शन को चुना. जहां घाटी के सभी 10 जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अध्यक्ष, DDC मेंबर और अन्य नेता मौजूद रहे.

कश्मीरी खाने की तारीफ, मोहब्बत की दुकान और...

राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे. दोनों ने होटल अहदूस में खाना खाया. ये शहर के सबसे  बेहतरीन रेस्टोंरेट्स में एक है और कश्मीरी 'वाजवान' के लिए फेमस है. राहुल गांधी ने कश्मीरी खाने की तारीफ करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कश्मीरी खाने की तारीफ करते हुए विपक्ष के नेता ने ये भी कहा, 'डॉक्टरों ने खरगे जी को नॉनवेज खाने के लिए मना किया है, लेकिन यहां का खाना बहुत उम्दा है. मैं यहां के खाने के अलावा कश्मीरी लोगों से भी मोहब्बत करता हूं.'

 श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई बड़ी बाते की हैं. LoP राहुल गांधी ने कहा, 'लोकसभा चुनावों के दौरान हमारे इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी का कांफिडेंस हिलाकर रख दिया है. आपने देखा होगा कि वो कैसे छाती फैला के आते थे और अब तरीके से ऐसे आते हैं. उनका आत्मविश्वास नष्ट कर दिया. उन्हें राहुल गांधी ने नहीं बल्कि उनकी विचारधारा ने हराया है. मोदी को कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन, प्यार, एकता और मोहब्बत ने हराया है... उनके सेल्फ कांफिडेंस को हम लोगों ने तोड़ दिया है. आप कांग्रेस कार्यकर्ता हो, बब्बार शेर हो.. जब भी आपको हमारी जरूरत पड़े आपको ऑर्डर देना है, हम हाजिर हो जाएंगे. चाहे मैं हूं या खरगे जी हों.' 

ये भी पढ़ें- मी लॉर्ड मेरी क्लाइंट का खर्च 6 लाख रुपए महीना, मेंटिनेंस की इस मांग पर जज साहिबा ने सुना दिया

गठबंधन पर बड़ा बयान

राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव पूर्व गठबंधन करेंगे. लेकिन उस गठबंधन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान का ख्याल रखा जाएगा. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों, युवाओं से कहना चाहता हूं कि हमें नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलनी होगी और साथ मिलकर हम नफरत को प्यार से हराएंगे.'

बीजेपी बोली ये सब मोदी की देन

भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी घाटी में आसानी से घूम-फिर पा रहे हैं, यह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. तरुण चुग ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कश्मीर में बर्फ के गोले खेलते हुए और लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हुए नजर आते हैं. यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा की नीतियों की वजह से ही संभव हो पाया है.'

ये भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने खोले पत्ते, बताया कांग्रेस का एक्शन प्लान

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संभावित गठबंधन पर भी तरुण चुग ने तीखा हमला करते हुए इसे 'एक्सपायर्ड इंजेक्शन' करार दिया. उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वे धारा 370, 35A और आतंकवाद पर अपना रुख साफ करें. कांग्रेस और उनके प्रधानमंत्री जब यासीन मलिक जैसे अलगाववादी नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाते थे, जिसने इतने सैनिकों की हत्या की, तो अब वे कश्मीर के बदलते हालातों पर क्या कहेंगे?"

इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. बुधवार को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गांधी और खरगे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया था. कांग्रेस नेता ने बताया कि गांधी और खरगे यहां अपनी बातचीत समाप्त करने के बाद जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे, जहां वे जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- सरकार नहीं राजी तो क्या करेगा काजी? मुस्लिम शादियों को लेकर असम में बड़ा फैसला

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news