Indian Railways: ट्रेन के डिब्बों का क्यों होता है लाल, नीला और हरा रंग? हर कलर का है अलग मतलब
Advertisement
trendingNow11148054

Indian Railways: ट्रेन के डिब्बों का क्यों होता है लाल, नीला और हरा रंग? हर कलर का है अलग मतलब

Indian Railway Coach Color: ट्रेन में तीन रंग के डिब्बे देखने को मिलते हैं. एक डब्बा लाल रंग का दूसरा नीले और तीसरा हरे रंग का होता है. लेकिन क्या आप इनका मतलब जानते हैं? आइए बताते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 2,167 पैसेंजर ट्रेन हैं. वहीं, देश में रोजाना 23 मिलियन यात्री ट्रेन से यात्रा करते है. यहां कई तरह की ट्रेन और बोगिया हैं. अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया है, तो देखा होगा कि ट्रेन में कई तरह की बोगियां होती हैं. इसमें AC कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच शामिल हैं. ट्रेन में तीन रंग के डिब्बे देखने को मिलते हैं. एक डब्बा लाल रंग का दूसरा नीले और तीसरा हरे रंग का होता है. क्या आप इस रंग का मतलब जानते हैं? आइए बताते हैं.

  1. ट्रेन के कोच के होते हैं कई कलर
  2. हर कलर के कोच का होता है अलग मतलब
  3. जानें किस रंग का क्या है मतलब

लाल रंग के कोच का मतलब

लाल रंग के कोच को लिंक हॉफमेन बुश (LHB) कोच कहा जाता है. ये कोच जर्मनी से साल 2000 में भारत में लाए गए थे, लेकिन अब पंजाब के कपूरथला में बनते हैं. इनकी खासियत है कि ये एल्युमिनियम से बने होते हैं और दूसरे कोच की तुलना में हल्के होते हैं. साथ ही साथ इनमें डिस्क ब्रेक भी दी जाती है. अपनी इसी खासियत की वजह से 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक भाग सकते हैं. बता दें कि इनका इस्तेमाल तेज गति से चलने वाली ट्रेनों जैसे राजधानी और शताब्दी में किया जाता है. हालांकि, अब सभी ट्रेन में LHB कोच लगाने की योजना है. ऐसे में कई अन्य ट्रेनों में भी इसका इस्तेमाल होने लगा है.

ये भी पढ़ें- 'जय श्रीराम' लिखने पर मुस्लिम युवक की जमकर हुई पिटाई, उसके परिवार को भी नहीं छोड़ा

नीले रंग के कोच का मतलब

नीले रंग के कोच को इंटीग्रल कोच (Integral Coach Factory- ICF) कहते हैं. दरअसल, LBH के उलट ये लोहे के बनते हैं और इनमें एयर ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है. इनका निर्माण चेन्नई में स्थिति इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया जाता है. लेकिन धीरे-धीरे अब इनके स्थान पर LBH का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन आज भी मेल एक्सप्रेस और इंटरसिटी जैसी ट्रेन में ये लगे मिल जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- चुराना चाहते थे मुथूट फाइनेंस का 40 करोड़ रुपये का सोना, CCTV ने बिगाड़ा खेल

हरे रंग के कोच का मतलब

हरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल गरीब रथ ट्रेन में होता है. वहीं, भूरे रंग के डिब्बों का उपयोग मीटर गेज ट्रेनों में होता है. बिलिमोरा वाघाई पैसेंजर एक नैरो गेज ट्रेन है, जिसमें हल्के हरे रंग के कोच का उपयोग होता है. हालांकि इसमें भूरे रंग के कोच का भी उपयोग किया जाता है.

LIVE TV

Trending news