Valentine's Day 2022: लाठियों की पूजा के बाद प्रेमी जोड़ों के पैर तोड़ने की धमकी, भोपाल में शिवसेना समर्थकों का ऐलान
Advertisement
trendingNow11097328

Valentine's Day 2022: लाठियों की पूजा के बाद प्रेमी जोड़ों के पैर तोड़ने की धमकी, भोपाल में शिवसेना समर्थकों का ऐलान

Valentine's Day 2022 : भोपाल (Bhopal) के कालिका शक्ति पीठ मंदिर में शिवसेना (Shiv Sena) के कार्यकर्ता लाठियों की पूजा करते देखे गए. युवाओं और ख़ासकर प्रेमी जोड़ों के नाम जारी की गई चेतावनी के तहत अगर कोई भी वेलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) मनाते हुए पाया गया तो उसके पैर तोड़ दिए जाएंगे.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को धमकाने के लिए लाठियों की पूजा करते हुए...

भोपाल: Valentine's Day 2022- मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल (Bhopal) में वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाने को तैयार बैठे युवाओं और प्रेमी जोड़ों के लिए शिवसेना (Shiv Sena) ने चेतावनी जारी की है. पार्टी की भोपाल इकाई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन सभी जोड़ों को पीटने की धमकी देते हुए सुधारने का दावा किया है. 

  1. प्रेमी जोड़ों को धमकी
  2. शिवसेना की चेतावनी
  3. 'प्रेमी जोड़ों के पैर तोड़ देंगे'

लाठियों की पूजा के बाद कहा- 'पैर तोड़ देंगे'

राजधानी के कालिका शक्ति पीठ मंदिर में रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ता लाठियों की पूजा करते देखे गए. युवाओं और ख़ासकर प्रेमी जोड़ों के नाम जारी की गई चेतावनी के तहत अगर कोई भी वेलेंटाइन्स डे मनाते हुए पाया गया तो उसके पैर तोड़ दिए जाएंगे.

विरोध के लिए विशेष तैयारी

इन कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए विशेष तैयारी की है. उन्होंने कहा कि वे वेलेंटाइन डे पर एक साथ मिले किसी भी जोड़े के खिलाफ उनका दस्ता 'कार्रवाई' करेंगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि वेलेंटाइन डे पश्चिमी देशों का त्योहार है जो पश्चिमी संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राशि के हिसाब से चुनें कपड़ों का रंग, Valentine Day पर पार्टनर के संग बढ़ेगा रोमांस

इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे किसी भी जोड़े को वेलेंटाइन डे मनाने से रोकने के लिए शहर के सभी पार्क समेत शहर में चप्पे चप्पे का चक्कर लगाएंगे.

होटल मालिकों को चेतावनी

शिवसेना की इस यूनिट ने पब, रेस्तरां, होटल संचालकों को भी सोमवार को किसी भी तरह के कार्यक्रम या स्पेशल डिस्काउंट देकर प्रेमी जोड़ों को अपने यहां बुलाने ये बिठाने से परहेज करने को कहा है. शिवसेना और हिंदुत्वादी संगठनों की चेतावनी के बाद इस बावत पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है.

इस बीच एडिशनल डीसीपी राजेश भदौरिया ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सिविल ड्रेस में पुलिस पार्क, मॉल और पब जैसे विभिन्न स्थानों पर तैनात होगी. वहीं किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news