UP News: महिलाओं ने बीजेपी MLA और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया, दोनों नेता भी खुशी-खुशी हुए शामिल
Advertisement
trendingNow11256606

UP News: महिलाओं ने बीजेपी MLA और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया, दोनों नेता भी खुशी-खुशी हुए शामिल

Maharajganj UP News: यूपी के महाराजगंज जिले में बारिश न होने से किसान और आम लोग परेशान हैं. इस समस्या की राह निकालने के लिए लोगों ने इलाके के विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को बुधवार को कीचड़ से नहला दिया.

UP News: महिलाओं ने बीजेपी MLA और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया, दोनों नेता भी खुशी-खुशी हुए शामिल

Maharajganj UP News: जुलाई के महीने में पड़ रही उमस गर्मी यूपी के कई जिलों में आम लोगों का बुरा हाल है. वहीं महाराजगंज जिले में बारिश न होने से किसान भी परेशान हैं. इंद्रदेव को खुश करने के लिए महाराजगंज कस्बे की महिलाओं ने कजरी गीत गाते हुए महाराजगंज सदर के बीजेपी विधायक और चैयरमैन को कीचड़- पानी से नहला दिया. लोगों की इस मांग में दोनों नेता खुशी-खुशी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए उनका सम्मान करना उनके लिए जरूरी था. 

विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया

इलाके के लोगों के मुताबिक मान्यता है कि किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते हैं. साथ ही प्रसन्न होकर बारिश करते हैं. इसी चलन को देखते हुए महाराजगंज नगर के पिपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल से संपर्क किया. उन दोनों को कीचड़ में नहाने का निमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. इसके बाद महिलाओं ने कजरी के गीत गाकर दोनों नेताओं को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया. 

बारिश न होने से परेशान हैं महाराजगंज के लोग

महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और इलाके में बारिश होगी. वहीं सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग परेशान हैं. बारिश न होने के कारण रोपाई सूख रही है. पुरानी परम्परा रही है की कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी. इसलिए लोगों की भावनाओं को देखते हुए वे कीचड़ ने नहाने को राजी हो गए. 

दोनों नेता खुशी-खुशी हुए कार्यक्रम में शामिल

वहीं सदर नगरपालिका के चैयरमैन कृष्ण गोपाल जयसवाल का मानना है कि जिस तरह पुरानी परंपरा में बारिश न होने पर ग्रामीण राजा महराजाओं को कजरी गीत गाकर नहलाते थे. उसी तरह महिलाओं ने उन्हें भी कीचड़ से नहला दिया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि हर वर्ष की तरह महिलाओं ने भाजपा विधायक और चेयरमैन को कीचड़ से नहलाया है. जिससे इस जुलाई के महीने में इंद्र देव प्रसन्न हो कर बारिश कर देते हैं.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news