ZEE जानकारी: जी न्यूज की रिपोर्टिंग से बेचैन हुआ जैश-ए-मोहम्मद
topStories1hindi506338

ZEE जानकारी: जी न्यूज की रिपोर्टिंग से बेचैन हुआ जैश-ए-मोहम्मद

पाकिस्तान के कोने-कोने में इस वक्त आपके पसंदीदा News Channel यानी Zee News को देखने वालों की संख्या बढ़ गई है.

ZEE जानकारी: जी न्यूज की रिपोर्टिंग से बेचैन हुआ जैश-ए-मोहम्मद

पिछले एक महीने से भारत सहित पूरी दुनिया में पुलवामा हमले और उसके बाद बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक के चर्चे हो रहे हैं. जैश ए मोहम्मद और मसूद अज़हर का ज़िक्र हो रहा है. लेकिन, पाकिस्तान के कोने-कोने में इस वक्त आपके पसंदीदा News Channel यानी Zee News को देखने वालों की संख्या बढ़ गई है. इन लोगों में पुलवामा हमले के लिए ज़िम्मेदार जैश ए मोहम्मद और मसूद अज़हर सहित पाकिस्तान की फौज और हाफिज़ सईद जैसे आतंकवादी भी शामिल हैं. जैश ए मोहम्मद ने तो बकायदा Zee News और DNA का नाम लेकर अपनी बेचैनी दिखाई है. 


लाइव टीवी

Trending news