ZEE जानकारी: 47 फीसदी नये वोटरों की पसंद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
topStories1hindi528629

ZEE जानकारी: 47 फीसदी नये वोटरों की पसंद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महिला वोटरों ने भी राहुल गांधी के बजाय नरेंद्र मोदी को पसंद किया है. भारत में कुल 43 करोड़ महिला वोटर हैं. इनमें से 42 प्रतिशत महिला वोटरों ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया है और 25 प्रतिशत महिला वोटरों ने राहुल गांधी को वोट दिया है.

ZEE जानकारी: 47 फीसदी नये वोटरों की पसंद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नए वोटरों ने राहुल गांधी के बजाय नरेंद्र मोदी को पसंद किया है. इस बार कुल 8 करोड़ नए वोटर थे. एक Study के मुताबिक 47 प्रतिशत नए वोटरों ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया है और 21 प्रतिशत नए वोटरों ने राहुल गांधी को वोट दिया है. जिन नए वोटरों ने मोदी को वोट दिया है. उनमें भी 28 प्रतिशत ने मोदी सरकार के कामकाज पर वोट दिया है. 34 प्रतिशत नए वोटरों ने पार्टी और उम्मीदवार के नाम पर वोट दिया है और 27 प्रतिशत नए वोटरों ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को वोट दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news