Naukri का ऐसा मौका फिर नहीं! चुनें पसंद का काम और पाएं 7 लाख रुपये प्रति माह, आवेदन की लास्ट डेट 30 जून
Advertisement
trendingNow1871959

Naukri का ऐसा मौका फिर नहीं! चुनें पसंद का काम और पाएं 7 लाख रुपये प्रति माह, आवेदन की लास्ट डेट 30 जून

Murphy-Goode Winery: 7 लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी की नौकरी देने वाली यह शराब कंपनी अमेरिका (America) की है. इस कंपनी का नाम Murphy-Goode Winery है. ये कंपनी कैलिफोर्निया के सोनोमा (Sonoma of California) में स्थित अपनी फैक्ट्री के लिए यह जॉब ऑफर कर रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन संबंधी डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

Murphy Goode Winery Job

नई दिल्ली: नौकरी (Naukri 2021) की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये कंपनी जबरदस्त मौका लेकर आई है. शराब बनाने वाली एक कंपनी 7 लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने की नौकरी (Murphy Goode Winery Job Application) ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं नौकरी करने वाले व्यक्ति को रहने के लिए रेंट-फ्री घर दिया जाएगा. यह नौकरी एक साल के लिए होगी. आइए जानते हैं इस कंपनी और इस नौकरी के बारे में और कुछ खास बातें

  1. शराब बनाने वाली एक कंपनी 7 लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने की नौकरी ऑफर कर रही है 
  2. उम्मीदवारों की उम्र 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए 
  3. रोल वैल्यू, क्रिएटिविटी, डिजाइन, स्किल और अनुभव के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा
  4.  

अपनी पसंद का काम और 7 लाख रुपये प्रति माह

7 लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी की नौकरी (Murphy Goode Winery Job Reviews) देने वाली यह शराब कंपनी अमेरिका (America) की है. इस कंपनी का नाम Murphy-Goode Winery है. ये कंपनी कैलिफोर्निया के सोनोमा (Sonoma of California) में स्थित अपनी फैक्ट्री के लिए यह जॉब ऑफर कर रही है. सबसे खास बात यह है कि इस नौकरी के तहत किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं होगा क्योंकि जिस व्यक्ति को नौकरी मिलेगी, उसे वाइनरी में अपनी पसंद का काम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन

इस नौकरी के लिए योग्यता मापदंड 

आपको बता दें कि नौकरी (Murphy Goode Winery Job In India) करने वाले व्यक्ति को शराब फैक्ट्री के विभिन्न काम की जानकारी रखनी होगी और ई-कॉमर्स के बारे में भी सीखना होगा. व्यक्ति को अलग-अलग टीम के साथ कम्यूनिकेशन करना होगा इसलिए भाषा पर पकड़ और टीम मैनेजमेंट अनिवार्य है.

पहले भी कंपनी दे चुकी है ऐसा ऑफर

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी Murphy-Goode Winery 1985 में स्थापित की गई थी. इससे पहले ये कंपनी ने 2009 में इस तरह की जॉब ऑफर की थी. उस समय कैंडिडेट से अपने काम को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने को कहा गया था. कंपनी की मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए फिर से इस जॉब का ऑफर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्र सीमा

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों (Murphy Goode Winery Job age Limitation) की उम्र 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और अमेरिका में काम करने के लिए उसके पास मंजूरी भी अनिवार्य है. कैंडिडेट यह नौकरी क्यों करना चाहता है, यह विवरण करते हुए उसे वीडियो रेज्यूमे भेजना होगा.

चयन प्रक्रिया 

रोल वैल्यू, क्रिएटिविटी, डिजाइन, स्किल और अनुभव के आधार पर कैंडिडेट का चयन (Murphy Goode Winery Job Selection Process) किया जाएगा. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून है. अधिक जानकारी कंपनी की वेबसाइट https://www.murphygoodewinery.com/a-really-goode-job से ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- IRCTC ने क्लर्क के पदों के लिए जारी किए ऑफर लेटर? रेलवे ने किया खुलासा

पैशन को निखारने का बेहतर मौका

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी पाने वाले व्यक्ति को इस पेशे से अपने पैशन को निखारने का बेहतर मौका मिलेगा. यहां पहले कुछ महीने तक व्यक्ति को वाइनरी में अलग-अलग काम करने होंगे और इसके बाद उसे अपने पैशन के आधार पर काम चुनने का मौका मिलेगा. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news