अगर आपके पास है ITI, डिप्लोमा या फिर डिग्री तो HAL में अपरेंटिस का है सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1521218

अगर आपके पास है ITI, डिप्लोमा या फिर डिग्री तो HAL में अपरेंटिस का है सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

अभ्यर्थियों को www.apprenticeship.gov.in के पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को 15 मई 2019 तक या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

समें कुल 826 पदों की रिक्तियां भरी जाएंगी. जो अभ्यर्थी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे इसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्लीः Hindustan Aeronautics Limited, Nasik Division ने एक वर्ष की अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसमें कुल 826 पदों की रिक्तियां भरी जाएंगी. जो अभ्यर्थी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे इसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. HAL APPRENTICE RECRUTEMENT 2019 केल लिए अभ्यर्थियों को www.apprenticeship.gov.in के पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को 15 मई 2019 तक या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

श्रीलंका: इस्लामिक स्टेट का दावा- 'मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी उसके सदस्य'

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में आवेदन करने सभी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन अच्छे से रीड कर लेना चाहिए ताकि फार्म से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकें. सभी लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जो लोग अप्रेंटिस प्रशिक्षण से गुजर चुके हैं या वह प्रशिक्षण से गुजर रहे है या फिर अपरेंटिस अधिनियम के तहत संबंधित अनुशासन में अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए पंजिकृत हैं वें इसमें पंजीयन के लिए पात्र नहीं होंगे.

महत्वपूर्ण तिथि

HAL  में आवेदन करने की अंतिम तिथिः 15 मई 2019 

पदों के लिए योग्यता

1- ITI ट्रेड अपरेंटिस के लिए अभ्यर्थी 10वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही उसके पास जिस ट्रेड से अपरेंटिस करना चाहता है उससे संबंधित सर्टिफेकेट भी होना चाहिए.

2- टेक्नीशियन (व्यावसायिक) अपरेंटिस के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से व्यावसायिक विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.

3- टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन से इंजिनियरिंग या फिर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

4- इंजिनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्यविद्यालय से इंजीनियरिंग या फिर प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

HAL में अपरेंटिस के इच्छुक अभ्यर्थियों को इसमें आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करन पड़ेंगें.

1- इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
2- वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए करियर ऑप्शन को पर क्लिक करें
3- करियर टैब में नोटीफिकेशन पर क्लिक करें
4- इसके बाद apprenticeship.gov.in में क्लिक करें.
5- अब अभ्यर्थी को शैक्षिणिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना होगा.
6- रिजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी प्रिंट अवश्य निकाल लें.

Trending news