BPSC Recruitment 2022: बिहार में ऑडिटर पदों पर भर्ती के मेन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11331008

BPSC Recruitment 2022: बिहार में ऑडिटर पदों पर भर्ती के मेन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

BPSC Recruitment 2022: बीपीएससी ने पंचायती राज डिपार्टमेंट की मेन परीक्षा के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

BPSC Recruitment 2022: बिहार में ऑडिटर पदों पर भर्ती के मेन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

BPSC Recruitment 2022: बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) ने पंचायती राज डिपार्टमेंट (Panchayati Raj Department) की मेन परीक्षा के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मेन परीक्षा में पार्टिसिपेट कर पाएंगे.

कुल पदों पर वैकेंसी
इस भर्ती के माध्यम से पंचायती राज डिपार्टमेंट में ऑडिटर के 373 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

अंतिम तिथि
मेन एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स आखरी तारीख का ध्यान रखें. एप्लीकेशन के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में अंतिम तिथि का इंतजार न करें. 

आयु सीमा
पुरुषों अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है. 
महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया
ऑडिटर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू क्लियर करना होगा.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. जबकि,  एससी/एसटी और बिहार की महिला अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑडिटर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से सीए, सीएस, एमबीए फाइनेंस की डिग्री मांगी गई थी.

मेन एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन 
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.अब वेबसाइट के होमपेज पर 'Updates' लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद 'Online Application for Auditor Main (Written) Competitive Examination' के लिंक पर जाएं.
4.यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर जाएं और यहां क्लिक करें.
4.अब अगली स्टेप में पूरी डिटेल्स भर कर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करें .
5.एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

Trending news