दिल्ली मेट्रो ने निकाली 1400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 28 से 30 साल तक तय की गई है.
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 1493 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इसमें एग्जीक्यूटिव केटेगरी और नॉन - एग्जीक्यूटिव दोनों ही पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जा सकते हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 28 से 30 साल तक तय की गई है.
ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं, जो कि 13 जनवरी 2020 तक भरे जा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन कराते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म में किसी भी तरीके की कोई भी गलती न हो. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई हैं. पदों में विभिन्न विभागों में सहायक प्रबंधक, जूनियर इंजीनियर, ग्राहक संबंध सहायक, मेनटेनर और लीगल असिस्टेंट के पद शामिल हैं.
आवेदको के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें एक या दो पेपर होंगे. इनको क्वालीफाई करने के लिए आवेदनकर्ता को इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाएं अच्छे से आनी जरूरी है, इन पेपर्स में सामान्य बुद्धिमता, रिजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
ये भी देखें:-
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)
More Stories