10वीं पास के लिए देश की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर वैकेंसी, केवल मेरिट के आधार पर होगा चयन
Advertisement
trendingNow11271638

10वीं पास के लिए देश की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर वैकेंसी, केवल मेरिट के आधार पर होगा चयन

HAL Recruitment 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की तरफ से ग्रेजुएट अप्रैंटिस और टेक्निकल अप्रैंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.  इन पदों के लिए अभयर्थियों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

10वीं पास के लिए देश की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी में निकली बंपर वैकेंसी, केवल मेरिट के आधार पर होगा चयन

HAL Recruitment 2022: कक्षा 10वीं पास अभ्यर्थियों और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा मौका है. विमान बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की तरफ से ग्रेजुएट अप्रैंटिस और टेक्निकल अप्रैंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन 22 जुलाई को जारी किया गया था. इस वैकेंसी के जरिए HAL कुल 455 पदों पर भर्तियां करेंगा. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://hal-india.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2022 तय की गई है.   

महत्वपू्र्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की ताीरख - 22 जुलाई 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 10 अगस्त 2022

वैकेंसी डिटेल
1. फिटर - 186 पद
2. टर्नर - 28 पद 
3. इलेक्ट्रिशियन - 66 पद
4. मशीनिस्ट - 26 पद
5. कारपेंटर - 4 पद
6. मशीनिस्ट (ग्राइडर) - 10 पद
7. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 6 पद
8. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 8 पद
9. पेंटर - 7 पद
10. शीट मेटल वर्कर - 4 पद
11. मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 4 पद
12. कंप्यूटर ऑपरेटर - 88 पद
13. वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) - 8 पद
14. फ्रिज/एसी मैकेनिक - 4 पद
15. स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - 6 पद

8वीं पास से ग्रेजुएट तक लिए निकली बंपर वैकेंसी, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी, टैप कर पढ़ें पूरी डिटेल

शैक्षिक योग्यता
1. फिटर - फिटर ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
2. टर्नर - टर्नर ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
3. इलेक्ट्रिशियन - इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
4. मशीनिस्ट - मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
5. कारपेंटर - कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
6. मशीनिस्ट (ग्राइडर) - मशीनिस्ट (ग्राइंडर) ट्रेड में ITI और 10वीं पास होना अनिवार्य
7. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
8. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
9. पेंटर - पेंटर ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
10. शीट मेटल वर्कर - शीट मेटल वर्कर ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
11. मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
12. कंप्यूटर ऑपरेटर - PASAA/COPA में ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
13. वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) - वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
14. फ्रिज/एसी मैकेनिक - फ्रिज/एसी मैकेनिकट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य
15. स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)ट्रेड में आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभयर्थियों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा व इंटरव्यू का आयोजन किया जा सकता है.

Trending news