India Post Recruitment 2022: यह भर्तियां गुजरात पोस्टल सर्कल में मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या 133 है. यहां देखें पूरी डिटेल्स...
Trending Photos
India Post Recruitment 2022: कैंडिडेट्स के पास गवर्मेंट नौकरी पाने का सुनहरे अवसर है, इस शानदार मौके को हाथ से न जाने दें. दरअसल, भारतीय डाक (India Post) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह भर्तियां गुजरात पोस्टल सर्कल में की जाएंगी. इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) और सॉर्टिंग असिस्टेंट (Sorting Assistant) समेत कई पदों को भरा जाएगा. इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2022 शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन करने की लास्ट डेट
गुजरात पोस्टल सर्कल में निकली वैकेंसी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 133 पदों को भरा जाएगा. आपको बता दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है.
जरूरी योग्यता
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से कम से कम दो माह का बुनियादी कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.
पोस्टमैन/मेल गार्ड
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की योग्यता के साथ ही गुजराती भाषा का नॉलेज होना चाहिए. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से कम से कम दो माह का बुनियादी कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही लोकल लैंग्वेज और गुजरात का नॉलेज होना चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
इंडिया पोस्ट भर्ती 2022 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100रुपये का भुगतान करना होगा.
सैलरी
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 25,500 से 81,100 रुपये महीना मिलेगा.
पोस्टमैन/मेल गार्ड के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से 69,100 रुपये महीना दिया जाएगा.
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 18,000 से 56,900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.