Indian Army Bharti 2022: इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशन ऑफिसर के 128 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11388713

Indian Army Bharti 2022: इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशन ऑफिसर के 128 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

Indian Army JCO Bharti 2022: भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों के कुल 128 पदों पर भर्ती की जानी है.  इसमें पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (शिया), पादरी, बौद्ध भिक्षु और मौलवी (सुन्नी) कैटेगरी के लिए पद शामिल हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए कर सकते हैं.

Indian Army Bharti 2022: इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशन ऑफिसर के 128 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

 Indian Army Religious Teachers Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों (Religious Teachers)  के जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती पीआरटी 91 और 92 कोर्सेस के लिए हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है.  इसके मुताबिक आर्मी जेसीओ भर्ती 2022 के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत की ज चुकी है.

ये होंगी धार्मिक शिक्षकों की जिम्मेदारी 
भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों के कुल 128 पदों पर भर्ती की जानी है.  इसमें पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (शिया), पादरी, बौद्ध भिक्षु और मौलवी (सुन्नी) कैटेगरी के लिए पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स की जिम्मेदारी सैनिकों को धार्मिक ग्रंथों का उपदेश और रेजिमेंटल/यूनिट में विभिन्न धार्मिक परंपराओं को पूरा करना है. इसके अलावा उन्हें अंतेष्टि में शामिल होना, दीक्षांत समारोह के साथ प्रार्थना पढ़ना, सजा काट रहे सैनिकों से मिलने, बच्चों और सूचीबद्ध लड़कों और अधिकारी, सैनिक और उनके परिवारों को विशेष धार्मिक निर्देश देने के अलावा धार्मिक संस्थानों में भाग लेना होगा. साथ ही हॉस्पीटल में बीमारों के लिए प्रार्थना करने सहित कई कार्य करने होंगे.

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेनद करने की शुरुआत 8 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है.
इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 है. 
भारतीय सेना आरटी परीक्षा  26 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. 

वैकेंसी डिटेल्स
पंडित के 108 पदों, गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा) के 5 पदों और ग्रंथी के 8 पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही मौलवी (सुन्नी) के 3 पदों, लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) का 1 पद, पादरी  के 2 पद और लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान) का 1 पद भरा जाना है. 

शैक्षिक योग्यता
पंडित और पंडित (गोरखा)
इन पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थी हिंदू होने चाहिए. ऐसे अभ्यर्थियों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विवि से संस्कृत में आचार्य/शास्त्री की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा शास्त्री या आचार्य में कर्मकांड मुख्य या कोर सब्जेक्ट होना चाहिए/कर्मकांड में एक साल का डिप्लोमा भी किया होना चाहिए.

ग्रंथी 
इन पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थी सिख होने चाहिए. किसी भी डिसीप्लिन में ग्रेजुएशन और पंजाबी में ज्ञानी होना चाहिए.

मौलवी 
इन पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थी मुस्लिम होने चाहिए. ग्रेजुएशन के साथ अरबी में आलिम या अदीब-ए-माहिर/ऊर्दू माहिर होना चाहिए.

पादरी 
इन पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थी ईसाई होने चाहिए. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होने के साथ ही उपयुक्त अथॉरिटी से प्रीस्टहुड हासिल किया होना चाहिए. इसके अलावा स्थानीय बिशप से अप्रूव होना चाहिए.

बौद्ध भिक्षु 
इन पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थी बौद्ध होना चाहिए. ग्रेजुएशन के साथ उपयुक्त अथॉरिटी द्वारा भिक्षु/बौद्ध पुजारी के रूप में नियुक्त किया होना चाहिए. अथॉरिटी से आशय उस मठ के मुख्य पुजारी से है जहां से व्यक्ति को पुरोहिती में दीक्षित किया गया है.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे.

Trending news