Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जल्द ही TGT और PGT के रिजल्ट की घोषणा होने की उम्मीद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जल्द ही TGT और PGT के रिजल्ट की घोषणा होने की उम्मीद है. टीजीटी व पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वे केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट (www.kvsangathan.nic.in) को समय-समय पर चेक करते रहे. ताकि उन्हें रिजल्ट की तिथि और समय की जानकारी हो सके. इससे पहले 11 जनवरी 2019 को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी.
14 जनवरी तक दर्ज करा सकते थे आपत्ति
आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2019 थी. इससे पहले इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर 2018 को किया गया था. अब परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. मीडिया से बातचीत में केवीएस अधिकारी ने बताया कि टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी शिक्षकों से जुड़ी परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते के अंत में घोषित हो सकता है. हालांकि अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
दो शिफ्ट में किया गया एग्जाम का आयोजन
रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in पर जारी किया जाएगा. केवीएस ने पीजीटी टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए दो शिफ्ट में एग्जाम का आयोजन किया था. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि की जानकारी दी जाएगी.
केवीएस की तरफ से पीआरटी, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के 8339 पदों के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव चल रहा है. इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 24 अगस्त 2018 को जारी किया गया था. केवीएस ने ऑफिशल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के जरिये अभ्यर्थियों को इंटरव्यू पास कराने वाले फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहने की सलाह दी है. एग्जाम के बाद कई आवेदकों के पास एग्जाम पास कराने के कॉल आ रहे हैं. ऐसे कॉल केवल आवेदकों को गुमराह करके उनसे पैसे वसूलते हैं.