KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक, कोच सहित कई पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply
Advertisement
trendingNow1848999

KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक, कोच सहित कई पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply

KVS recruitment : केंद्रीय विद्यालय नोएडा (Kendriya Vidyalaya, Noida) शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए 19 और 20 फरवरी 2021 को वॉक-इन इंटरव्यू (Walk- In - Interview) आयोजित कर रहा है. इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी.

KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक, कोच सहित कई पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply

नई दिल्ली: शिक्षक (Teacher) की नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में मौका है. केंद्रीय विद्यालय, नोएडा (KVS, Noida) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. टीजीटी, पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक और कोच सहित कई पदों पर वॉक- इन- इंटरव्यू (Walk-In-Interview) के आधार पर नियुक्तियां हो रही है. 

  1. केंद्रीय विद्यालय, नोएडा ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती निकाली है
  2. इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी
  3. इच्छुक अभ्यर्थी 19 और 20 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं

वॉक-इन- इंटरव्यू शेड्यूल

शिक्षण के क्षेत्र में करियर के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि कॉन्ट्रेक्ट पर आधारित इस भर्ती में चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. केवीएस नोएडा (KVS, Noida) की ओर से जारी नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 19 और 20 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू के शेड्यूल (Interview Shedule) इस प्रकार हैं. 

19 फरवरी 2021

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, गणित, कंप्यूटर साइंस,
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत,
अन्य पद - कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्टाफ नर्स, काउंसलर

ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable Admit Card 2021: इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, देखें CSBC का एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस

20 फरवरी 2021

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - कॉमर्स, इकनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल और पॉलिटिकल साइंस.
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- सामाजिक विज्ञान
अन्य पद - प्राथिमक शिक्षक, आर्ट टीचर, डांस एवं म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, योग टीचर, गेम्स स्पोर्ट्स कोच

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म

नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू देने के इच्छुक अभ्यर्थी केवीएस नोएडा की वेबसाइट https://noida.kvs.ac.in से रिज्यूम फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. सभी पदों के लिए कंप्यूटर की नॉलेज अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- JPSC CSE Prelims 2021: जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, झारखंड सरकार के विभागों में 252 रिक्तियां, ऐसे करें Apply

वॉक इन इंटरव्यू के लिए जारी निर्देश:

1. केवीएस नोएडा की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आने से पहले योग्यता मानदंडों की स्वयं जांच कर लेनी चाहिए.
2. उम्मीदवारों को अपने साथ केवीएस द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार रिज्यूम लेकर जाना होगा.
3. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण- पत्रों की मूल प्रतियों को सत्यापन के लिए साथ लेना जा होगा.
4. बता दें कि उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए टीए/डीए देय नहीं होगा.

केंद्रीय विद्यालय नोएडा का पता:

केंद्रीय विद्यालय, ए-7, सेक्टर 24, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिन- 201301.

फोन नंबर - 0120-4327434,0120-4327435
ईमेल - kvnoida02@gmail.com

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LIVE TV

Trending news