NEET 2019: जानें क्यों कर्नाटक और ओडिशा के छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका?
Advertisement

NEET 2019: जानें क्यों कर्नाटक और ओडिशा के छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका?

इस साल परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया. लेकिन Cyclone Fani के चलते ओडिशा में भारी तबाही हुई और सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.

दोबार परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया गया है. (फाइल)

नई दिल्ली: इस साल नीट (NEET 2019) परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया. लेकिन Cyclone Fani के चलते ओडिशा में भारी तबाही हुई और सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, उनके लिए यह राहत भरी खबर है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि जो छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए, उनके लिए दोबारा 20 मई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच होगा.

इस साल परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से किया गया है. NTA बहुत जल्द ओडिशा के छात्रों के लिए नया एडमिट कार्ड जारी करेगी. छात्र एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर लगातार अपडेट को देख सकते हैं. इस बार NEET 2019 की परीक्षा में करीब 15 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए.

PSEB 10th Result 2019: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, नेहा वर्मा ने किया टॉप

ओडिशा के अलावा कर्नाटक के सैकड़ों छात्र भी ट्रेन लेट की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. हम्पी एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 16591) करीब 8 घंटे लेट चल रही थी, जिसकी वजह से सैकड़ों छात्र परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंच पाए. NTA की तरफ से कहा  गया कि परीक्षा का केंद्र वही रहेगा, जहां पहले था.
इसको लेकर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विटर कर जानकारी दी है. 

जानकारी के मुताबिक, 20 मई के बाद NTA की तरफ से आंसर की जारी कर दी जाएगी. इधर AIIMS ने भी पोस्ट ग्रैजुएट परीक्षा कैंसिल कर दी है. इस परीक्षा का आयोजन भी 5 मई को किया गया था.

Trending news