Punjab Teacher Recruitment 2022: पंजाब में मास्टर कैडर पर शिक्षकों के कई पदों वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत कुल 4,902 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
Trending Photos
Punjab Teacher Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा एवं युवतियों के लिए सुनहरा मौका है. राज्य सरकार मास्टर कैडर पर शिक्षकों के कई पदों वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत कुल 4,902 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. परीक्षाएं 21 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही अन्य पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. साथ ही साल भर के अंदर स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जाएगा. सरकार जल्दी ही और भी वैकेंसी निकालेगी और उनके एग्जाम शेड्यूल भी जारी किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस इस वक्त शिक्षा पर है. सभी विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके प्रयास राज्य सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे हैं.
जानें, कब होगी किस विषय की परीक्षा
- 21 अगस्त 2022 को सोशल साइंस (Social Science) और पंजाबी (Punjabi) विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सोशल साइंस की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पंजाबी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
- 28 अगस्त 2022 को गणित (Maths) और हिंदी (Hindi) विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. गणित की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और हिंदी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
- 4 सिंतबर 2022 को फिजिकल एजुकेशन (Physical Education) और अंग्रेजी (English) विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सोशल साइंस की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पंजाबी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
- 11 सिंतबर 2022 को साइंस (Science) और म्यूजिक (Music) विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. साइंस की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और म्यूजिक की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.