गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण के तहत रेलवे का ऑफर, 2 साल में मिलेंगी 23 हजार JOBS
topStories1hindi491982

गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण के तहत रेलवे का ऑफर, 2 साल में मिलेंगी 23 हजार JOBS

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे की योजना अगले दो वर्षों में चार लाख नौकरियां मुहैया कराने की है. 

गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण के तहत रेलवे का ऑफर, 2 साल में मिलेंगी 23 हजार JOBS

नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने वाला पहला सरकारी विभाग बनने को तैयार है और अगले दो वर्षों में करीब 23000 नौकरियां मुहैया कराएगा.


लाइव टीवी

Trending news