Rajasthan Govt Jobs 2022: राजस्थान में मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत बंपर भर्ती निकली है. यह भर्तियां सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की निकली है. इसके लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल
Trending Photos
Rajasthan Block Resource Persons Jobs 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर हैं. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) और अन्य योजनाओं के तहत बंपर भर्ती निकली है. यह भर्तियां सामाजिक अंकेक्षण के लिए जिला स्तर पर ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की निकली है.
इसके लिए प्रत्येक जिले के कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक (नरेगा) की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार जिला स्तर पर एलॉट किए गए पदों के लिए संविदा के आधार पर एक साल के लिए तैनाती की जाएगी.
ऑफिशियल वेबसाइट
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक को जिले के अनुसार भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना होगा. जैसे अजमेर जिले की भर्ती देखनी हो तो वेबसाइट ajmer.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान में ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की भर्ती के तहत कुल 460 पदों को भरा जाएगा.
आवेदन के लिए लास्ट डेट
राजस्थान में सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जिला कार्यक्रम समन्वयक के ईमेल आईडी पर भेज होगा.
आयु सीमा
राजस्थान में सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 64 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
1.ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
2.RSCIT या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर संबंधी अन्य डिप्लोमा/डिग्री/सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.