UPSSSC PET 2022: आज 27 जुलाई को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य ग्रुप बी और सी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आज समय रहते इन पदों के लिए आवेदन कर लें.
Trending Photos
UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अवधि आज यानी बुधवार, 27 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रही है. जो अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा में विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आज समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लें. अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आज 27 जुलाई को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य ग्रुप बी और सी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे पदों से जुड़ी आवश्यक जानकारी लेने के बाद ही उन पदों के लिए आवेदन करें.
यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 (UPSSSC PET) का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा. UPSSSC PET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी मेन्स की परीक्षा देने के पात्र होंगे. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख जल्द ही आयोग की ऑफिशिल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. छात्र परीक्षा के जुड़ी जानकारी के लिए समय-समय पर यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ऐसे करें UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन
1. सबसे पहले अभ्यर्थी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप UPSSSC PET 2022 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप वैकल्पिक रूप से आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4. इसके बाद अपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप आवश्यक जानकारी जमा करके खुद को रजिस्टर करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल क्रिएट करें.
5. अब आप आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. इसके बाद अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.