Rojgar Mela 2022: उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरियां प्रदान करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रही है. इस रोजगार मेले के माध्यम से इन 40 कंपनियों में खाली पड़े लगभग 1800 से अधिक पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी इस मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरियां प्रदान करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रही है. इस मेले का आयोजन ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में 30 मई 2022 को किया जाएगा. इस मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आज यानी 29 मई 2022 आखिरी तारीख है. अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतमबुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने बताया कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश की तमाम 40 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. बेरोजगार युवक व युवती अपनी प्रतिभा एवं योग्यता साबित कर इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.
UPSC ने वाइस प्रिंसिपल समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
उन्होंने आगे कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से इन 40 कंपनियों में खाली पड़े लगभग 1800 से अधिक पदों को भरा जाएगा. इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक व एमबीए पास करने वाले छात्र हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, बता दें कि, इस मेले में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इस मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. अभ्यर्थी आज यानी 29 मई 2022 की शाम 5 बजे तक सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.