Advertisement

कैराना लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Kairana Lok Sabha Chunav Result

शामली जिले के अंतर्गत आने वाला कैराना एक बड़ा कस्बा है, जिसके नाम पर इस लोकसभा सीट का नाम पड़ा है. कैराना को प्राचीन काल में कर्णपुरी के नाम से जाना जाता था, जो बाद में किराना और फिर कैराना हो गया. इस यूपी का सीमावर्ती जिला है और पश्चिमी दिशा में यमुना नदी पार करते ही हरियाणा का पानीपत जिला आ जाता है.यह सीट वर्ष 1962 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. उसी साल इस सीट पर हुए पहले लोकसभा चुनाव में किसान नेता यशपाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर जीत हासिल की थी. उसके बाद से लेकर अब तक इस सीट पर 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. अगर इस सीट के जनगणना आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुल 15 लाख 31 हजार से ज्यादा वोटर थे. इनमें 8 लाख 40 हजार पुरुष और 6 लाख 91 हजार महिला वोटर थीं. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं, जिनके नाम कैराना, शामली, थानाभवन, गंगोह और नकुड़ हैं. फिलहाल इन 5 में से 2 सीटों पर आरएलडी, 2 पर बीजेपी और एक पर सपा के विधायक हैं. कांग्रेस पार्टी पिछले 40 साल से इस सीट पर सूखे का सामना कर रही है. आखिरी बार वर्ष 1984 में कांग्रेस की ओर से इस सीट पर जीत हासिल की गई थी. उसके बाद से कांग्रेस के हिस्से में केवल इंतजार ही इंतजार चल रहा है. कैराना लोकसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो इसमें जाट और मुस्लिम बड़ी संख्या में हैं. तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा समुदाय गुर्जरों का है. जबकि दलित वोटर यहां पर किंग मेकर की भूमिका में रहे हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1IQRA CHOUDHARYSP528013
2PRADEEP KUMARBJP458897
3SRIPALBSP76200
4JAHIDSDPI3320
5SHOKINDER KUMARInd1985
6MANOJ RANAInd1936
7VIKAS KUMARInd1100
8OMBEERAAS1096
9VIKRAM SINGHInd900
10PRITI KASHYAPRMEP791
11VIKRAM SAINIABSP780
12YOGESHInd670
13MOHD KADIRInd442
14NAND KISHOORAAPP(P)427

विजेता उम्मीदवार 2019

Pradeep KumarBJP
कुल वोट पाए566961
विजेता पार्टी का वोट 50.44%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Tabassum BegumSP474801
2Harendra Singh MalikINC69355
3NOTANOTA3542
4Harish KumarIND2130
5Shripal Singhsvjn1304
6Mohd SaleemIND1138
7Mukesh DeviMSJP934
8Manoj KumarAAPP913
9Yogesh KumarRMEP818
10RekhaHND615
11Mohd Gufran KazmiIND540
12ImranIND524
13SheshrajBDPty472

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़