Trending Photos
नई दिल्ली: Beauty: ज्यादातर लड़कियों को बचपन से ही मेकअप (Makeup) करने का बहुत शौक होता है. मेकअप ट्रेंड (Makeup Trend) हर साल बदल जाता है. जहां पहले खूब हेवी मेकअप पसंद किया जाता था, वहीं अब बिल्कुल लाइट या 'नो मेकअप लुक' (No Makeup Look) का ट्रेंड बढ़ गया है. आज-कल ज्यादातर सेलेब्रिटीज अपने 'नो मेकअप लुक' (No Makeup Look) को बहुत कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करते हुए नजर आ रहे हैं.
छोटे पर्दे के टॉप सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में 'नायरा' की मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का 'नो मेकअप लुक' काफी पसंद किया जाता है.
मेकअप करना एक कला है और आप समय के साथ इसमें पारंगत हो जाते हैं. 'नो मेकअप लुक' (No Makeup Look) का मतलब है कम मेकअप से अपनी खूबसूरती में निखार लाना. अगर आप नायरा की तरह नैचुरल ग्लोइंग स्किन (Natural Glowing Skin) के साथ सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं तो मेकअप एक्सपर्ट सलोनी गुप्ता (Makeup Expert Saloni Gupta) से जानिए इसे कैरी करने का बेस्ट तरीका.
आप हेवी मेकअप (Heavy Makeup) कर रही हों या 'नो मेकअप लुक' कैरी कर रही हों, सबसे पहले जरूरी है अपनी स्किन को साफ करना. घर में रहने के बावजूद चेहरे पर गंदगी जमा होने का काफी स्कोप होता है. इसलिए चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ जरूर करें. स्किन टाइप (Skin Type) पर सूट करने वाले क्लींजर (Cleanser) से चेहरा साफ कर लें ताकि प्रदूषण या किसी भी तरह की गंदगी हट जाए.
उसके बाद टोनर (Toner) और फिर मॉइश्चराइजर (Moisturiser) लगा लें. इससे चेहरे पर जरूरी नमी बरकरार रहेगी. फिर आप हल्का सा प्राइमर (Primer) और चाहें तो जरा सा फाउंडेशन (Foundation) भी लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Pregnancy Fat कम करने के लिए आजमाएं Kareena Kapoor Khan का Weight Loss Secret
'नो मेकअप लुक' (No Makeup Look) में आईब्रो का फिल होना और सही शेप में होना जरूरी है. दरअसल, आईब्रो (Eyebrow) आपके चेहरे को लिफ्ट करने में मदद करती हैं. इसलिए आईब्रो को शेप करना न भूलें. इसके बाद अपर और लोअर लैश पर मस्कारा (Mascara) लगाएं. आप चाहें तो न्यूड आईशैडो (Nude Eye Shadow) भी अप्लाई कर सकती हैं, जो आपके बाकी मेकअप के साथ मैच कर रहा हो.
यह भी पढ़ें- Perfect Eyeliner Tips: जानिए आईलाइनर लगाने का बेस्ट तरीका, बढ़ जाएगी आंखों की खूबसूरती
आमतौर पर मेकअप (Makeup) का रूल यही होता है कि अगर आई मेकअप (Eye Makeup) लाइट किया है तो लिप मेकअप (Lip Makeup) को डार्क कर दिया जाता है. लेकिन 'नो मेकअप लुक' में हम पूरे मेकअप को एक जैसा यानी हल्का ही रखते हैं. इसलिए अपने होंठों पर बेज (Beige) या पिंक शेड (Pink Shade) का न्यूड लिप कलर (Nude Lip Color) लगाएं. आप चाहें तो न्यूड लिप ग्लॉस (Nude Lip Gloss) भी लगा सकती हैं. इस लुक पर गलती से भी ग्लिटर (Glitter) वाला या कोई डार्क शेड ट्राई न करें.
यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है Lipstick की Expiry Date? इन तरीकों से फटाफट करें चेक
कोरोना काल (Coronavirus) में हेयरस्टाइल (Hairstyle) और मेकअप करते वक्त यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपको मास्क (Face Mask) भी लगाना है. अपने बालों को जूड़े में बांध लें या टाइट चोटी बना लें. इससे बाल बिखरेंगे नहीं और आपके 'नो मेकअप लुक' के साथ भी काफी सूट करेंगे.