चेहरे पर बर्फ रगड़ने से क्या सचमुच होता है फायदा? जानें एक्सपर्ट की राय
Advertisement
trendingNow11021678

चेहरे पर बर्फ रगड़ने से क्या सचमुच होता है फायदा? जानें एक्सपर्ट की राय

क्या आपने कभी Face पर बर्फ लगाई है? क्या सचमुच चेहरे पर बर्फ लगाने से Pores खुल जाते हैं? चलिए जानें, चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या होता है.

चेहरे पर बर्फ लगाने से होता है फायदा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : क्या आपने कभी अपने चेहरे पर बर्फ को लगाने की कोशिश की है? क्या आपने सोचा है लोग Face पर Ice क्यों लगाते हैं? आमतौर पर ये माना जाता है कि चेहरे पर बर्फ को लगाने से चेहरे के बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद मिल सकती है. जानें, क्या सचमुच बर्फ लगाने से त्वचा साफ होती है. 

  1. रोमछिद्रों के लिए उचित उपचार सीरम में मौजूद है
  2. बर्फ सनबर्न को शांत करती है
  3. बर्फ त्वचा की सूजन को कम करता है

क्या सचमुच बर्फ से खुलते हैं रोमछिद्र?

ऐसा माना जाता है कि चेहरे पर बर्फ रगड़ने से ना सिर्फ रोमछिद्र खुलते हैं बल्कि ये त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है. लेकिन क्या बर्फ वास्तव में बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद करती है? स्किन स्पेशलिस्ट के अनुसार, बर्फ त्वचा के छिद्रों के खुलने या बंद होने को प्रभावित नहीं कर सकती.

बर्फ से नहीं इस सीरम से खुलते हैं रोमछिद्र

स्किन स्पेशलिस्ट के अनुसार, बर्फ पोर्स के लिए कोई समाधान नहीं है. रोमछिद्रों के लिए उचित उपचार सीरम में मौजूद है. एएचए (alpha hydroxy acid), बीएचए (beta hydroxy acid) या retinoids युक्त सीरम त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकते हैं. ये यौगिक हमारी त्वचा में कोलेजन (collagen) को उत्तेजित करते हैं जो कि त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें :- जिस चीज से बनती है सबसे महंगी कॉफी, उसके बारे में जानने के बाद पीने से पहले सोचेंगे

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे

क्या चेहरे पर आइसिंग करने से कोई फायदा नहीं होता है?
- स्किन स्पेशलिस्ट का कहना हैं कि चेहरे पर बर्फ लगाने से आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं.
- चेहरे पर बर्फ लगाने से विशेष रूप से आंखों के आसपास की त्वचा की सूजन को कम करने में मदद मिलती है. 
- चेहरे पर बर्फ रगड़ने से सनबर्न को शांत करने में मदद मिल सकती है. 

चेहरे पर कैसे लगाएं बर्फ

चहरे पर बर्फ लगाने के फायदे पाने के लिए आप अपने चेहरे पर बर्फ के टुकड़े रगड़ सकते हैं या बर्फ के पानी की एक कटोरे में अपना चेहरा डुबो सकते हैं. एक रूमाल में बर्फ डालकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- गिरगिट आखिर अपना रंग क्‍यों बदलता है? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news